May 5, 2018

तुमको ख़ुश देखकर मैं-आप के दीवाने १९८०

अपने अपने विचार अपने अपने वर्ज़न. एक गीत आपने सुना
है फिल्म धरती कहे पुकार के से जिसमें मुकेश ने एक गीत
गाया है-खुशी की वो रात आ गयी जो खुशी के अवसर पर
ज़रूर गाया जा रहा है मगर उसमें दर्द छुपा हुआ है.

एक ऐसा ही गीत है फिल्म आप के दीवाने में जो फिल्माया
गया है ऋषि कपूर पर. इसे किशोर कुमार संग मोहम्मद रफ़ी
ने गाया है. आनंद बक्षी की रचना है और राजेश रोशन का संगीत.
ऋषि कपूर की बात के साथ राकेश रोशन अपनी भी बात कह
रहे हैं.




गीत के बोल:

तुमको ख़ुश देखकर मैं बहुत ख़ुश हुआ
तुमको ख़ुश देखकर मैं बहुत ख़ुश हुआ
ये आँख भर आई तो फिर क्या हुआ
फिर क्या हुआ फिर क्या हुआ
तुमको ख़ुश देखकर मैं बहुत ख़ुश हुआ

कौन सी शाख़ पर कौन सा गुल खिले
कौन सी शाख़ पर कौन सा गुल खिले
यारों ये तो नसीबों के हैं फ़ैसले
किसलिए फिर क्यूँ करें कोई शिकवा गिला
तुमको ख़ुश देखकर मैं बहुत ख़ुश हुआ
ये आँख भर आई तो फिर क्या हुआ
फिर क्या हुआ फिर क्या हुआ
तुमको ख़ुश देखकर मैं बहुत ख़ुश हुआ
तुमको ख़ुश देखकर मैं बहुत ख़ुश हुआ

तुमने क्या कह दिया हमने क्या सुन लिया
तुमने क्या कह दिया हमने क्या सुन लिया
उलझनें मिट गईं आ गया चैन सा
दर्द को मिल गई जैसे कोई दवा
तुमको ख़ुश देखकर मैं बहुत ख़ुश हुआ
ये आँख भर आई तो फिर क्या हुआ
फिर क्या हुआ फिर क्या हुआ
तुमको ख़ुश देखकर मैं बहुत ख़ुश हुआ
तुमको ख़ुश देखकर मैं बहुत ख़ुश हुआ

सारी दुनिया से ये ज़िन्दगी है बड़ी
सारी दुनिया से ये ज़िन्दगी है बड़ी
ज़िन्दगी से मगर दोस्ती है बड़ी
दोस्तों दोस्ती के लिए शुक्रिया
तुमको ख़ुश देखकर मैं बहुत ख़ुश हुआ
ये आँख भर आई तो फिर क्या हुआ
फिर क्या हुआ फिर क्या हुआ
तुमको ख़ुश देखकर मैं बहुत ख़ुश हुआ
तुमको ख़ुश देखकर मैं बहुत ख़ुश हुआ
………………………………………………………………..
Tumko khush dekh kar-Aap kee deewane 1980

Artists: Rishi Kapoor, Tina Munim, Rakesh Roshan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP