Jun 14, 2018

तुम हम से मिले जब से-सौतेला पति 1985

सौतेला सीरीज़ के तहत फिल्म सौतेला पति से एक गीत
सुनते हैं. ये सन १९८५ के फिल्म है. बी आर इशारा इस
फिल्म के निर्देशक हैं.

फिल्म में राज किरण, खुशबू, नवीन निश्चल, मजहर खान,
मदन पुरी और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार हैं. इस गीत
को लिखा है भूषण बनमाली से और धुन तैयार की है
इक़बाल कुरैशी ने. आशा भोंसले संग इसे किशोर कुमार ने
गाया है. इसे किशोर भक्त रेयर सोंग कहा करते हैं. किसी
समय इसे सुन पाना वाकई रेयर एक्टिविटी होती थी.
बेचारे चाँद को यहाँ कमर से जोड़ा गया है.



गीत के बोल:

तुम हम से मिले जब से
तुम हम से मिले जब से
हम दूर हुये सबसे
तुम ऐसे न थे पहले
तुम ऐसे न थे पहले
ये हाल हुआ कब से
तुम हम से मिले जब से

फूल सी हसीं नज़र हाय चाँद सी कमर
फूल सी हसीं नज़र हाय चाँद सी कमर
एक बार देख कर रही न अपनी कुछ खबर
दीवाने हैं हम दीवाने हैं हम तबसे
तुम ऐसे न दी पहले
तुम ऐसे न दी पहले

यार मेहरबान हैं हर फ़िज़ा जवान हैं
यार मेहरबान हैं हर फ़िज़ा जवान हैं
हम जहां हैं वो ज़मीं आज आसमान हैं

माँगा हैं तुम्हे माँगा हैं तुम्हे रब से
तुम हम से मिले जब से
तुम हम से मिले जब से

एक ही ख्याल हैं हर नज़र सवाल हैं
एक ही ख्याल हैं हर नज़र सवाल हैं
जो तुम्हारा हाल हैं वही अपना हाल हैं
जो तुम्हारा हाल हैं वही अपना हाल हैं
होंगे न जुदा होंगे न जुदा अब से

तुम हम से मिले जब से
तुम हम से मिले जब से
हम दूर हुए सब से

तुम हम से मिले जब से
तुम हम से मिले जब से
.............................................................
Tum hanse mile jab se-Sautela pati 1985

Artists:

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP