उल्फत की निशानी दे के-गोल्डन आईज़ सीक्रेट एजेंट ०७७ १९६८
श्रेणी में शामिल कर रखा है. वैसे भी हमें ऊ से शुरू
होने वाली श्रेणियों से काफी लगाव है. उत्तपम, उई उई,
उदबिलाव इत्यादि.
अच्छे से बोलों वाला ये गीत आशा भोंसले और कमाल बारोट
ने गाया है. मुमताज़ और हेलन पर शायद इसे फिल्माया गया
है.
गीत के बोल:
उल्फत की निशानी दे के चले वो छल्ला
उल्फत की निशानी दे के चले वो छल्ला
वे मैं तो लुट गई लुट गई मैं तो मेरे अल्ला
वे मैं तो लुट गई लुट गई मैं तो मेरे अल्ला
उल्फत की निशानी दे के चले वो छल्ला
उल्फत की निशानी दे के चले वो छल्ला
वे मैं तो लुट गई लुट गई मैं तो मेरे अल्ला
वे मैं तो लुट गई लुट गई मैं तो मेरे अल्ला
वो शोख अदाओं वाला दिलदार निगाहों वाला
जो प्यार से मेरे हो के चला बिस्मिल्ला
वे मैं तो लुट गई लुट गई मैं तो मेरे अल्ला
वे मैं तो लुट गई लुट गई मैं तो मेरे अल्ला
दो नैन मिले रस्ते में
दो नैन मिले रस्ते में दिल ले के चले सस्ते में
हाय शर्म के मारे मर न सकी अल्लाह
वे मैं तो लुट गई लुट गई मैं तो मेरे अल्ला
वे मैं तो लुट गई लुट गई मैं तो मेरे अल्ला
मेरे पीछे पीछे आ के
मेरे पीछे पीछे आ के मुझको आँखों में उलझा के
मेरे दिल को चुराया खींच के मेरा पल्ला
वे मैं तो लुट गई लुट गई मैं तो मेरे अल्ला
वे मैं तो लुट गई लुट गई मैं तो मेरे अल्ला
उल्फत की निशानी दे के चले वो छल्ला
उल्फत की निशानी दे के चले वो छल्ला
वे मैं तो लुट गई लुट गई मैं तो मेरे अल्ला
वे मैं तो लुट गई लुट गई मैं तो मेरे अल्ला
……………………………………………….
Ulfat ki nishani de ke chale- Golden Eyes Secret Agent 077 1968
Artists: Mumtaz, Helen
0 comments:
Post a Comment