Sep 5, 2018

धीरे धीरे हम दोनों में-अनाड़ी नंबर १ १९९९

जीवन की आपाधापी में इंसान हंसना भूल गया है. इसी
वजह से हमने लॉफ्टर ग्रुप या क्लब का अविष्कार होते
देखा. इसी बहाने इंसान अपनी सेहत दुरुस्त रख लेता है.
सेहत में मानसिक और शारीरिक दों ही शामिल हैं.

ठहाके लगते हुए गीत दुर्लभ से हैं फिल्मों में. १९९९ की
फिल्म अनाड़ी नंबर वन की कहानी कादर खान और इस
फिल्म के निर्देशक कुक्कू कोहली ने लिखी है. फिल्म में
एक ऐसा गीत है जिसमें कादर खान की हालत पर पार्टी
की जनता आनंद ले रही है.

इस गीत में नायक गोविंदा, नायिका सिमरन के अलावा
सत्येन कप्पू, प्रेम चोपड़ा और हिमानी शिवपुरी भी दिखाई
दे रहे हैं.





धीरे धीरे हम दोनों में प्यार हुआ है पक्का
अरे आ जा बाबा हम दोनों अब कर लें नैन मटक्का
अरे हाय हाय हाय मेरे रब्बा
दीवानी कुड़ी दिल ले गई
हे हे हे हे हे हे हे हे

धीरे धीरे हम दोनों में प्यार हुआ है पक्का
अरे आ जा बाबा हम दोनों अब कर लें नैन मटक्का
अरे हाय हाय हाय मेरे रब्बा
दीवाना मुंडा दिल ले गया
हां दीवाना मुंडा दिल ले गया

खड़ी खड़ी क्या सोचे तू
कह दे मुझसे आई लव यू
देख के तुझको हो जाता है
दीवाना दिल बेक़ाबू
चल गया है तेरा जादू
मैं पीछे और आगे तू
बातों ही बातों में तूने
कर लिया मेरा दिल क़ाबू
दीवाना मुंडा दिल ले गया
हां दीवाना मुंडा दिल ले गया
हे हे हे हे हे हे हे हे

दूर ना होना तू हमसे
जल्दी आ जा तू छम से
जबसे प्यार किया है तुमसे
होश हैं मेरे गुमसुम से
हाथ पकड़ के छोड़ न देना
बस ये कहना है तुमसे
हाय हाय हाय मेरे रब्बा
दीवानी कुड़ी दिल ले गई
हे हे हे हे हे हे हे हे
…………………………………………………
Dheere dheere ham dono-Anadi No. 1 1999

Artists: Govinda, Kadar Khan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP