Sep 13, 2018

कंकड़ कंकड़ से मैं पूछूँ-हर हर महादेव १९५०

आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर सुनते हैं एक महादेव भजन.

त्रिलोक कपूर और निरुपा राय अभिनीत इस फिल्म में संगीत
अविनाश व्यास का है. प्रस्तुत गीत रमेश शास्त्री का लिखा हुआ
है.




गीत के बोल:

कंकड़ कंकड़ से मैं पूछूँ
शंकर मेरा कहाँ है कोई बताये
कंकड़ कंकड़ से मैं पूछूँ
शंकर मेरा कहाँ है कोई बताये
शिखर शिखर से पूछ रही हूँ
शंकर मेरा कहाँ है
गौरीवर गंगाधर हर हर
शंकर मेरा कहाँ है कोई बताये

लहर लहर लहराती गंगे तू क्यों गाती गाने
शिव जी हम से रूठ गए हैं क्या ये बात न जाने
रो रो नयन गवाएँ कोई बताये

कंकड़ कंकड़ से मैं पूछूँ
शंकर मेरा कहाँ है कोई बताये

ओ नील गगन की चंद्रकला
ओ नील गगन की चंद्रकला
कोई बताये

हौले हौले चल फणीधर मैं भी तेरे संग चलूँ
तू लिपटेगा गले श्याम के मैं चरणों में रह लूँ
मेरा धन्य जीवन हो जाये
कोई बताये कोई बताये
…………………………………………………..
Kankad kankad se main poochhoon-Har Har Mahadev 1950

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP