रास्ते का पत्थर क़िस्मत ने मुझे-शीर्षक गीत १९७२
ही हैं इसके अलावा जब लचर कहानी, एक्टिंग के चलते
दर्शक फिल्म को भुला देता है तब ये दर्शक को फिर से
फिल्म का नाम याद दिलाने का काम भी करते हैं.
रास्ते का पत्थर फिल्म नायिकाओं और सहायक कलाकरों
के अभिनय के लिए जानी जाती है.
प्रस्तुत गीत को लिखा है आनंद बक्षी ने और इसकी धुन
तैयार की है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने. मुकेश न इसे गाया
है.
गीत के बोल:
रास्ते का पत्थर क़िस्मत ने मुझे बना दिया
जो रास्ते से गुज़रा एक ठोकर लगा गया
रास्ते का पत्थर क़िस्मत ने मुझे बना दिया
कितने घाव लगे हैं ये मत पूछो मेरे दिल पे
कितनी ठोकर खाई ना पहुँचा मंज़िल पे
कोई आगे फेंक गया तो कोई पीछे हटा गया
रास्ते का पत्थर क़िस्मत ने मुझे बना दिया
पहले क्या कर पाया क्या इसके बाद करूँगा मैं
जा री जा ऐ दुनिया क्या तुझको याद करूँगा मैं
दो दिन तेरी महफ़िल में क्या आया क्या गया
रास्ते का पत्थर क़िस्मत ने मुझे बना दिया
…………………………………………………….
Raaste ka patthar kismet ne-Titlesong 1972
Artist: Amitabh Bachchan
0 comments:
Post a Comment