जोगन बन जाऊँगी-शबाब १९५४
से. ये वाकई का हिट है. कुछ गाने तो श्रेणी बनाने वाले
जबरन हिट घोषित कर दिया करते हैं. इधर ऐसा नहीं है.
जोगी और जोगन शब्द बड़े लुभावने से लगते हैं गानों में.
फिल्म ताल के गाने रमता जोगी को ही ले लीजिए. उस
गीत के कुछ शब्द-जोगी, मधुशाला, पी आया, जी आया के
अलावा बाकी क्या गाया गया आपको याद आता है?
इस गीत में समर्पण भी है, प्रेमी को चेतावनी भी दी जा
रही है. चेतावनी और धमकी में फर्क होता है भाई लोग.
वैसे फिल्म की नायिका है कलाकार एक गाने में तो वो
घूँघटा में आग लगा रही थी.
अब ये भी पूछ लो कि सितार मेंडोलिन जैसा क्यूँ सुनाई दे
रहा है. ये स्पेशल वाला है-इम्पोर्टेड आइटम. वैसे भी
सितार देख कौन रहा है गाने में ?
गीत के बोल:
जोगन बन जाऊँगी सैंया तोरे कारन
जोगन बन जाऊँगी सैंया तोरे कारन
सैंया तोरे कारन ओ बलमा तोरे कारन
जोगन बन जाऊँगी सैंया तोरे कारन
जीत लिया तोरे गीत ने मन को
जीत लिया तोरे गीत ने मन को
आग लगी मोरे बालापन को
बालापन को
नैनों में कोई आए न दूजा
नैनों में कोई आए न दूजा
आए न दूजा आ
हो ओ ओ ओ करूँगी निसदिन प्रीतम पूजा
करूँगी निसदिन प्रीतम पूजा
भजन तोरे गाऊँगी बन के पुजारन
सैंया तोरे कारन ओ बलमा तोरे कारन
जोगन बन जाऊँगी सैंया तोरे कारन
मैं रसिया तोरे मन में रहूँगी
मैं रसिया तोरे मन में रहूँगी
प्यार से अपनी झोली भरूँगी
झोली भरूँगी
ओ मनबसिया ओ अलबेले हो
हो ओ ओ ओ छोड़ के ऊँचे महल दुमहले
छोड़ के ऊँचे महल दुमहले
मैं तेरी गली आऊँगी बन के भिखारन
सैंया तोरे कारन ओ बलमा तोरे कारन
जोगन बन जाऊँगी सैंया तोरे कारन
………………………………………………….
Jogan ban jaoongi-Shabab 1954
Artist: Nutan, Bharat Bhushan
0 comments:
Post a Comment