Oct 19, 2018

मर गये हम जीते जी-शबाब १९५४

ये सब काम के शब्दों में ना ना क्यूँ लगा रहता है भला
खाना, पीना, सोना, रोना, धोना, गाना, सुनना, पाना, खोना,
जीना, मरना. कभी विचार किया है आपने?

आप विचार करें तब तक हम आपको एक बढ़िया गीत
सुनवाते हैं फिल्म शबाब से. इसे लता मंगेशकर ने गाया है.
बोल शकील बदायूनीं के हैं और संगीत नौशाद का.



गीत के बोल:

मर गये हम जीते जी मालिक तेरे संसार में
चल दिया हमको खिवैया छोड़ के मँझधार में
मालिक तेरे संसार में
मर गये हम जीते जी

उनका आना उनका जाना बस खेल था तक़दीर का
ख़्वाब थे वो ज़िन्दगी के दिन जो गुज़रे प्यार में
मालिक तेरे संसार में
मर गये हम जीते जी

ले गये वो साथ अपने साज भी आवाज़ भी
ले गये वो साथ अपने साज भी आवाज़ भी
ओ रह गया नग़मा अधूरा दिल के टूटे तार में
मालिक तेरे संसार में
मर गये हम जीते जी
……………………………………………..
Mar gaye ham jeete ji-Shabab 1954

Artist: Nutan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP