ये वादा करो न रोओगी-हादसा १९८३
अपने समय में. फिल्म के गानों में वैरायटी है और इसमें
योग के ऊपर भी एक गाना है.
फिल्म में दो दर्द भरे गीत हैं, एक कंचन की आवाज़ वाला
जो ज्यादा लोकप्रिय है और दूसरा किशोर आशा का गाया
युगल गीत.
आज आप किशोर वाला गीत सुनेंगे जिसे एम् जी हशमत
ने लिखा है. धुन तैयार की है कल्याणजी आनंदजी ने.
गीत के बोल:
ये वादा करो ना रोओगी तुम
ये वादा करो ना रोओगी तुम
अगर हो भी जाऊं मैं तुम से जुदा
अगर हो भी जाऊं मैं तुम से जुदा
वफाओं की तुमको कसम है सनम
कहो तुमने वादा किया
ये वादा करो ना रोओगी तुम
अपनी मोहब्बत की खुशबू हवाओं में है
मैं खुश के तुम आज मेरी बाहों में हो
मिलन की घड़ियाँ कितनी हसीन होती हैं
……………………………………….
Ye wada karo-Haadsa 1983
Artists: Akbar Khan, Ranjeeta

0 comments:
Post a Comment