चुम्मा चुम्मा चुम्मा चुम्मा-पाताल भैरवी १९८५
थी मगर उसे नाम से पुकारा गया ९० के दशक में.
उसके पहले तक कोई फ़िल्मी पत्रकार इस शब्द का
प्रयोग करता रहा तो मालूम नहीं. मैंने किसी फ़िल्मी
पत्रिका या रेडियो इंटरव्यू में ये शब्द ९० के पहले
नहीं सुना.
८० के दशक के आईटम सॉंग के बापों में से एक
आज हम सुनेंगे. इसमें दो शख्सियतों की सेवाएं
ली गयी हैं. डिम्पल कपाडिया और सलमा आगा.
उस समय के दो ही ऐसे चर्चित गाने हैं जिनमें
प्रमुख अभिनेत्री ने अतिथि की तरह आईटम सॉंग
किये हों. दूसरा है फिल्म जांबाज़ का प्यार दो
प्यार लो.
इसे रेडियो वाले भी बजाते थे मगर कम. इसकी
फरमाइशें तो काफ़ी पहुँचती थीं मगर आकाशवाणी
और दूरदर्शन एक दायरे में बंधे होते हैं इसलिए
कार्यक्रम की गुणवत्ता और सर्वजन के देखने और
सुनने लायक सामान को ही तवज्जो दी जाती है.
गीत इन्दीवर का है और संगीत बप्पी लहरी का.
गीत के बोल:
ऊ हो हो
चुम्मा चुम्मा चुम्मा चुम्मा
मुझको बना ले प्रियतम्मा
ऊ हो हो
चुम्मा चुम्मा चुम्मा चुम्मा
ओ मुझको बना ले प्रियतम्मा
तू जो मुझे नहीं मिला
दिल जो मेरा नहीं खिला
निकल जायेगा मेरा दम्मा
हाय ओ प्रियतम्मा
ऊ हो हो
चुम्मा चुम्मा चुम्मा चुम्मा
ओ मुझको बना ले प्रियतम्मा
तू जो मुझे नहीं मिला
दिल जो मेरा नहीं खिला
निकल जायेगा मेरा दम्मा
हाय ओ प्रियतम्मा
ऊ हो हो
चुम्मा चुम्मा चुम्मा चुम्मा
ऊ आ आह
हाय माँ हाय माँ हाय माँ
क्यों तू मुझसे भागे
हाय माँ हाय माँ हाय माँ
मेरी जवानी तुझसे मांगे
चुम्मा चुम्मा
हाय माँ हाय माँ हाय माँ
क्यों तू मुझसे भागे
हाय माँ हाय माँ हाय माँ
मेरी जवानी तुझसे मांगे
दिल बहलाऊंगी मैं
तेरे लिए गाउंगी मैं
नाचूंगी मैं छम छम्मा
हाय प्रियतम्मा
ऊ हो हो
चुम्मा चुम्मा चुम्मा चुम्मा
ओ मुझको बना ले प्रियतम्मा
तू जो मुझे नहीं मिला
दिल जो मेरा नहीं खिला
निकल जायेगा मेरा दम्मा
हाय प्रियतम्मा
आ ऊ आ
सजना सजना सजना
रूप का मैं हूँ समुदर
सजना सजना सजना
डूब जा मेरे अंदर
चुम्मा चुम्मा
सजना सजना सजना
रूप का मैं हूँ समुदर
सजना सजना सजना
डूब जा मेरे अंदर
दिल मेरा बाँच ले तू
साथ मेरे नाच ले तू
आज ज़रा बदकम्मा
हाय प्रियतम्मा
ऊ हो हो
चुम्मा चुम्मा चुम्मा चुम्मा
ओ मुझको बना ले प्रियतम्मा
तू जो मुझे नहीं मिला
दिल जो मेरा नहीं खिला
निकल जायेगा मेरा दम्मा
हाय प्रियतम्मा
हो ओ प्रियतम्मा
हो ओ प्रियतम्मा
………………………………………………………………
Chumma chumma chumma chumma-Pataal Bhairavi 1985
Artists: Jeetendra, Dimple Kapadiya
0 comments:
Post a Comment