Jan 21, 2019

जइयो न जइयो न दूर-आर पार १९८५

आज सुनते हैं सन १९८५ की एक कम जानी पहचानी फिल्म
आर पार से एक मधुर गीत. ये एक युगल गीत है जिसे गाया
है किशोर कुमार संग सबीना यास्मीन ने. सन १९८५ वही वर्ष
जिसमें ऋषि कपूर डिम्पल और कमाल हासन अभिनीत फिल्म
सागर भी रिलीज़ हुई थी.

शक्ति सामंत उन गिने चुने निर्माता निर्देशकों में से एक हैं
जिन्होंने आर डी बर्मन की संगीत सेवा अपनी अधिकाँश फिल्मों
में ली.

फिल्म के इस गीत में मिथुन के साथ रौशनी नामक नायिका है.
ढाई किलो चांदी के गहने पहने ये अभिनेत्री और किस फिल्म में
आई इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है.

गीत आनंद बक्षी ने लिखे है. गायिका के बारे में ज्यादा जानकारी
इधर है- सबीना यास्मीन




गीत के बोल:

हो जइयो न जइयो न दूर
हमरे जिया में रहियो बन जइयो जान
जइयो न जइयो न दूर
हमरे जिया में रहियो बन जइयो जान
दिन देखे रात देखे दिन देखे रात देखे
हमें साथ साथ देखे सारा जहान
जइयो न जइयो न दूर
हमरे जिया में रहियो बन जइयो जान

तुम मेरे माझी मैं हूँ मांझी की नैया
जनम जनम एक साथी नैया खिवैया
तुम मेरे माझी मैं हूँ मांझी की नैया
जनम जनम एक साथी नैया खिवैया
बीच भंवर जो छोड़े बीच भंवर जो छोड़े
साथ जो साथी छोड़े वो बेईमान
जइयो न जइयो न दूर
हमरे जिया में रहियो बन जइयो जान

देखेंगे किसी दिन तुमसे हम दूर जा के
देखा था हमने एक दिन तुमको भुला के
देखेंगे किसी दिन तुमसे हम दूर जा के
देखा था हमने एक दिन तुमको भुला के
तुम याद आये ऐसे हो तुम याद आये ऐसे
नदिया में आये जैसे कोई तूफ़ान
जइयो न जइयो न दूर
हमरे जिया में रहियो बन जइयो जान

हमें इन अंखियों का काजल बना लो
काजल को छोडो हमको दिल में बसा लो
हमें इन अंखियों का काजल बना लो
काजल को छोडो हमको दिल में बसा लो
तुम बिन लगे जी ऐसे तुम बिन लगे जी ऐसे
कोई सूना सूना जैसे खाली मकान

जइयो न जइयो न दूर
हमरे जिया में रहियो बन जइयो जान
दिन देखे रात देखे दिन देखे रात देखे
हमें साथ साथ देखे सारा जहान
जइयो न जइयो न दूर
हमरे जिया में रहियो बन जइयो जान
बन जइयो जान
………………………………………………………..
Jaiyo na jaiyo na door-Aar Paar 1985

Artist: Mithun Chakraborty, Roshni

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP