सुन सुन सुन सुन ज़ालिमा-आर पार १९५४
फीमेल होती है ज़ालिमा. ऐसा हमने इस गीत को सुनने के
बाद अनुमान लगाया. गीत काफी कुछ सिखलाते हैं प्यार
मोहब्बत के सिवा भी.
आर पार फिल्म में एक ही धुन पर दो गीत हैं. स्लो वाली
धुन ज्यादा कातिलाना है मगर ये युगल गीत भी कम नहीं
है. गौरतलब है दोनों ही गीतों में गीता दत्त की आवाज़ है.
युगल गीत में रफ़ी ने उनका साथ दिया है. कौन क्या गायेगा
ये तो संगीतकार तय किया करता है इसलिए हमारे पास
सुनने का विकल्प ही बचता है. फिल्म आर पार के सभी
गीत चर्चित और लोकप्रिय हैं बस कम ज्यादा का फर्क है.
सबसे ज्यादा लोकप्रिय गीत है-ये लो मैं हारी पिया.
गीत के बोल:
सुन सुन सुन सुन ज़ालिमा
प्यार हमको तुमसे हो गया
दिल से मिला ले दिल मेरा
तुझको मेरे प्यार की क़सम
जा जा जा जा बेवफा
कैसा प्यार कैसी प्रीत रे
तू ना किसी का मीत रे
झूठ तेरे प्यार की कसम
सुन सुन सुन सुन ज़ालिमा
जा जा जा जा बेवफा
प्यार की नज़र से दूर यूँ न ज़िंदगी गुज़ार
प्यार की नज़र से दूर यूँ न ज़िंदगी गुज़ार
हुस्न तू है इश्क़ मैं कर भी ले नज़र को चार
चार मैं नज़र करूँ और फिर हुज़ूर से
चार मैं नज़र करूँ और फिर हुज़ूर से
पास यूँ न आईये बात कीजे दूर से
जा जा जा जा बेवफा
कैसा प्यार कैसी प्रीत रे
तू ना किसी का मीत रे
झूठ तेरे प्यार की कसम
अरे वाह सुन सुन सुन सुन ज़ालिमा
जा जा जा जा बेवफा
दूर कब तलक रहूँ फूल तू है रंग मैं
मैं तो हूँ तेरे लिये डोर तू पतंग मैं
दूर कब तलक रहूँ फूल तू है रंग मैं
मैं तो हूँ तेरे लिये डोर तू पतंग मैं
कट गई पतंग जी डोर अब न डालिये
कट गई पतंग जी डोर अब न डालिये
और किसी के सामने जा के दिल उछालिये
अरे सुन सुन सुन सुन ज़ालिमा
प्यार हमको तुमसे हो गया
दिल से मिला ले दिल मेरा
तुझको मेरे प्यार की क़सम
जा जा जा जा बेवफा
सुन सुन सुन सुन ज़ालिमा
बात रह न जाये फिर वक़्त ये गुज़र न जाये
बात रह न जाये फिर वक़्त ये गुज़र न जाये
मेरे प्यार का ये हार टूट कर बिखर न जाये
प्यार-प्यार कह के तू दिल मेरा न लूट रे
प्यार-प्यार कह के तू दिल मेरा न लूट रे
कह रहा है तू जो बात हो ना झूठ-मूठ रे
जा जा जा जा बेवफा
कैसा प्यार कैसी प्रीत रे
तू ना किसी का मीत रे
झूठ तेरे प्यार की कसम
सुन सुन सुन सुन ज़ालिमा
प्यार हमको तुमसे हो गया
दिल से मिला ले दिल मेरा
तुझको मेरे प्यार की क़सम
जा जा जा जा बेवफा
सुन सुन सुन सुन ज़ालिमा
अरे जा जा जा जा
सुन सुन सुन सुन
……………………………………………………..
Sun sun sun sun zalima-Aar Paar 1954
Artists: Guru Dutt, Shyama
0 comments:
Post a Comment