Mar 20, 2019

छलिया मेरा नाम-शीर्षक गीत १९६०

कल्याणजी आनंदजी ने बहुत सारी फिल्मों के शीर्षक गीत
तैयार किये हों ऐसा याद नहीं पड़ता. इधर हो सकता है
राज कपूर ने डिमांड की हो. राज कपूर आवारा हो लिए,
अनाड़ी बन गये, दीवाना बन गये, श्री ४२० बन गये.
श्री ४२० में शीर्षक गीत नहीं है.

इस ब्लॉग के नियमित पाठक इस बात को जानते हैं कि
पहले से ही पिस्ते बादाम के टोटे पड़ गए थे अब तो
मूंगफली भी पहुँच के बाहर हो चली है दिमाग कैसे काम
करे.

उस पर जो सर्पीले जंतु यहाँ ब्लॉग पर पसर कर दिन भर
जाने क्या ढूंढते रहते हैं उससे और दिमाग का कबाडा हो
जाता है. पोस्ट के बीच का रंगीन फोटो भद्दे से धब्बे में
तब्दील हो जाता है.

गीत सुनते हैं जिसे कमर जलालाबादी ने लिखा है और
तर्ज़ बनाई कल्याणजी आनंदजी ने. गीत पर सेंसर की
कैंची चल गई थी और फिल्म के और एल पी के वर्ज़न
में अंतर है. ये मूल वर्ज़न है और इसमें एक अन्तरा
गायब है. वो सबसे आखिर में दे दिया गया है.



गीत के बोल:

छलिया मेरा नाम छलना मेरा काम
छलिया मेरा नाम छलना मेरा काम
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा नाम छलना मेरा काम
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा नाम छलना मेरा काम

रोक रहीं हैं राहें मेरी नैना तीखे तीखे
हम तो खाली माल के रसिया इश्क़ नहीं हम सीखे
इश्क़ नहीं हम सीखे
जहाँ भी देखा दाम वहीं निकाला काम
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम

छलिया मेरा नाम छलना मेरा काम
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा नाम

मैं हूँ गलियों का शहज़ादा जो चाहूँ वो ले लूँ
शहज़ादे तलवार से खेलें मैं कैंची से खेलूँ
मैं कैंची से खेलूँ
मेहनत मेरा काम देना उसका काम
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम

छलिया मेरा नाम छलना मेरा काम
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा नाम

देखो लोगों ज़रा तो सोचो बनी कहानी कैसे
तुमने मेरी रोटी छीनी छीनी मैंने पैसे
सीखा तुम से काम हुआ मैं बदनाम
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम

छलिया मेरा नाम छलना मेरा काम
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा नाम
………………………………………………….
Chhalia mera naam-Chhalia 1960

Artist: Raj Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP