Apr 14, 2019

तेरा राम तेरे मन में है-चंद्रसेना १९५९

फिल्म चंद्रसेना का निर्देशन बाबूभाई मिस्त्री ने किया
था. इसमें महिपाल, कृष्ण कुमारी,  बी एम व्यास,
कंचनमाला और सुन्दर जैसे कलाकार हैं.

सन १९५९ में बाबूभाई मिस्त्री के निर्देशन वाली तीन
फ़िल्में रिलीज़ हुईं इन तीनों में कल्याणजी आनंदजी
का संगीत है, बाकी की दो हैं-बेदर्द ज़माना क्या जाने
और मदारी.

प्रस्तुत गीत एक संदेशात्मक गीत है और इसे भजन
की तरह भी सुना जा सकता है. पंडित मधुर की रचना
को स्वर दिया है हेमंत कुमार ने.




गीत के बोल:

क्यूँ ढूंढें धरती के ऊपर
क्यूँ ढूंढें आकाश
देख ज़रा मन की आँखों से
तेरा राम है तेरे पास

तेरा राम तेरे मन में है
तेरा राम तेरे मन में है
राम जन्म में राम मरण में
राम बसा कण कण में है
राम जन्म में राम मरण में
राम बसा कण कण में है

तेरा राम तेरे मन में है
तेरा राम तेरे मन में है
तेरा राम तेरे मन में है
तेरा राम तेरे मन में है

आ आ आ आ आ आ आ
अग्नि बन कर राम सूरज के
दिल की प्रेम जलन में है
दिल की प्रेम जलन में है
राम चाँद का रूप बना कर
रजनी के आँगन में है
रजनी के आँगन में है

जल कर कहे दीवाना दीपक
राम तेरे तन मन में है
राम जन्म में राम मरण में
राम बसा कण कण में है

तेरा राम तेरे मन में है
तेरा राम तेरे मन में है
तेरा राम तेरे मन में है
तेरा राम तेरे मन में है

राम नाग के फन में नाचे
राम बीन की धुन में है
राम बीन की धुन में है
राम छुपा फूलों के अंदर
कलियों के उपवन में है
राम हाथ की रेखा में है
किस्मत के दामन में है
राम जन्म में राम मरण में
राम बसा कण कण में है

तेरा राम तेरे मन में है
तेरा राम तेरे मन में है
तेरा राम तेरे मन में है
तेरा राम तेरे मन में है
…………………………………………………
Tera Ram Tere Man Mein Hai-Chandrasena 1959

Artist:

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP