Apr 15, 2019

जोगी हो जोगी-कामचोर १९८२

कामचोर फिल्म से एक गीत सुनते हैं जिसमें भाग्य
के बारे में नायक कुछ कह रहा है. भाग्य बांचने का
काम सदियों से चला आ रहा है. कोई तोते के ज़रिये
तो कोई टैरट कार्ड के ज़रिये बतलाता है. कोई कुंडली
बांचता है तो कोई रमल विद्या का सहारा लेता है.
अधिकाँश के मन में जिज्ञासा होती है अपने भविष्य
के बारे में जानने की.

फिल्म में भविष्यवक्ता के रूप में असरानी हैं जो
नायक के हवा में उड़ने से चकित हो जाते हैं. ऐसा
होता है जब कोई भाग्य बतलाने वाला सब अच्छा
और सब बढ़िया बोल बोल के आपके खीसे से नोट
निकालता है और आपके अंदर हीलियम गैस भर
जाती है थोड़ी देर के ही लिए ही सही. इसी बात को
दृश्य माध्यम के ज़रिये बतलाया जा रहा है. 

फिल्म का कथानक है अतः उसे जहाँ चाहे मोड दो.
असल जीवन में कौन बदल पाया अपने क़िस्मत के
लेखे को. थाली सामने पड़ी रहती है और कौर मुंह
तक नहीं जा पाता. फिल्म के नायक राकेश रोशन
की भी सफल हीरो बनने की इच्छा अधूरी ही रह
गई. इसमें भगवान नाम के कलाकार अकोरडियन
बजाते नज़र आयेंगे. भगवान ने भी अपने जीवन
में शान-ओ-शौकत से गरीबी तक सब मुछ देखा.

कामचोर फिल्म की कहानी से हमें एक शिक्षा मिलती
है और वो ये कि फ्री के ब्लॉग पर लेखन नहीं करना
चाहिए. उस पर आपके पास जबरिया वाह वाह वाले
जंतु ना हों तो बिलकुल भी नहीं. इससे बेहतर है कि
आप फेसबुक पर अपनी पाद और छींक छोड़ दें. उसे
हजारों लाइक्स मिल जाएँगी, व्हाट्सएप पर खांस दें
आपको मैसेज के ज़रिये ही खांसी की ढेर सारी दवा
आ जायेगी.




गीत के बोल:

जोगी ओ जोगी भाग में मेरे लिखा है
एक दिन मैं राजा बनूँगा तेरा ही तोता कहता है
एक दिन मैं राजा बनूँगा तेरा ही तोता कहता है
जोगी ओ जोगी भाग में मेरे लिखा है
एक दिन मैं राजा बनूँगा तेरा ही तोता कहता है
ला ला ला ला ला ला

सूरज हो बलवान तेज कंदर
यारों बनता है वो सिंकंदर
सूरज हो बलवान तेज कंदर
यारो बनता है वो सिंकंदर
पॉवरफुल हो ग्रह तभी तो
माल कर लेंगे अंदर

जोगी
जोगी ओ जोगी भाग में मेरे लिखा है
एक दिन मैं राजा बनूँगा तेरा ही तोता कहता है
एक दिन मैं राजा बनूँगा तेरा ही तोता कहता है

मिटने को हर चीज़ मिट जाये
हाथों से रेखा न जाये
मिटने को हर चीज़ मिट जाये
हाथों से रेखा न जाये

अजी मुट्ठी में है किस्मत अपनी
फिर तू क्यूँ घबराये

जोगी
जोगी ओ जोगी भाग में मेरे लिखा है
एक दिन तू राजा बनेगा
तेरा ही तोता कहता है
एक दिन मैं राजा बनूँगा तेरा ही तोता कहता है
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
………………………………………….
Jogi o jogi-Kaamchor 1982

Artists: Rakesh Roshan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP