कोई आया आने भी दे-काला सोना १९७५
आर डी बर्मन ने स्वयं अपने ही लिए एक चैलेन्ज जैसा हमेशा
प्रस्तुत किया. एक्स्पेरिमेंटेशन के साथ साथ किसी गाने को
लोकप्रिय बना पाना काफी टेढ़ी खीर होता है. फिल्म काला सोना
का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गीत यही है. भले
ही फिल्म में और भी अच्छे गीत हों मगर इसकी अपील कुछ
ज्यादा है. ट्रेक ओवेरलेप इसकी एक वजह है उसके अलावा धुन
भी बढ़िया है.
गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी ने शायद सबसे ज्यादा वैराइटी देखी
गीतों के मामले में. अटपटे और अनूठे मीटरों में बोलों को फिट
करने में उन्हें खासी मशक्कत हुई होगी. ये कसरत उनसे सबसे
ज्यादा आर डी बर्मन ने ही करवाई होगी.
गीत के बोल:
कोई आया आने भी दे
कोई गया जाने भी दे
कोई आया आने भी दे
कोई गया जाने भी दे
ला ला ला तुझको तो है मस्ती में जीना जी ले हे हे
कोई आया आने भी दे
कोई गया जाने भी दे
तू तो है दीवाना बहके जा महके जा ख़ुशी के नशे में
ऐसे ही मज़े में आ हा
तू तो है दीवाना बहके जा महके जा ख़ुशी के नशे में
ऐसे ही मज़े में आ हा
महफ़िल में रंग भरता जा सुबह तलक रंगीले
कोई आया आने भी दे
कोई गया जाने भी दे
ला ला ला तुझको तो है मस्ती में जीना जी ले हे हे
कोई आया आने भी दे
कोई गया जाने भी दे
झूमे जा मस्ताने छेड़े जा तराने कल क्या हो क्या जाने
जाने ये तुम्हारी बला
झूमे जा मस्ताने छेड़े जा तराने कल क्या हो क्या जाने
जाने ये तुम्हारी बला
आगे भी होने दे अंधेरा सपने तो हैं चमकीले हे हे हे
कोई आया आने भी दे
कोई गया जाने भी दे
ला ला ला तुझको तो है मस्ती में जीना जी ले हे हे
कोई आया आने भी दे
कोई गया जाने भी दे
............................................................................
Koi aaya aane bhi de-Kaala Sona 1975
Artists: Parveen Babi, Helen
0 comments:
Post a Comment