Aug 27, 2019

कैसे मैं आऊँ पिया-दुर्गेश नंदिनी १९५६

मैं आऊँ हिट्स के अंतर्गत अगला गीत सुनते हैं फिल्म दुर्गेश नंदिनी
से. दो सुन्दर अभिनेत्रियां इस फिल्म में हैं और वीडियो में आप दोनों
को देख पाएंगे. पुराने ज़माने का लव ट्रेंगल.

आशा भोंसले ने इस गीत को गाया ई. परदे पर इसे बीना रॉय गा रही
हैं. राजेंद्र कृष्ण के बोल हैं और हेमंत कुमार का संगीत.






गीत के बोल:

कैसे मैं आऊँ पिया पास तुम्हारे
कैसे मैं आऊँ पिया पास तुम्हारे
चाँद भी है bairi मेरा
पता ना बताये तेरा राह ना दिखाए
ये सितारे
कैसे मैं आऊँ पिया पास तुम्हारे पास तुम्हारे

अंखियों में अंसुवन दीप जलाऊँ मैं
अंखियों में ansuwan दीप जलाऊँ मैं
फिर bhi बलम तेरी raah ना paaoon
जाएँ कहाँ बता दे दर्द के मारे
दर्द के मारे

कैसे main आऊँ piya.....

कौन घडी ओ सैयां लागे तोसे नैन रे
kaun घडी ओ सैयां लागे तोसे नैन रे
भूल के ना पाया meri प्रीत ने चैन रे
दो दिन हंस के ना saath गुजारे  साथ गुजारे

kaise मैं aaoon पिया......

याद सताए तेरी दिल घबराए रे
याद sataye तेरी दिल घबराए re
देख akeli मोहे raat डराए रे
तड़प तड़प जिया तुझको पुकारे
तुझको पुकारे

कैसे main आऊँ piya.....
……………………………………………………………..
Kaise main aaoon piya-Durgesh Nandini 1956

Artist: Nalini Jaywant, Pradeep Kumar, Ajit, Beena Rai,

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP