Aug 5, 2019

फूल फूल पे बनी तेरी तस्वीर-फूल १९९३

सोशल मीडिया अर्थात कम्प्यूटर और मोबाइल पर चलने वाली
चीज़ें. इनके आविष्कार के पहले तक मीडिया सोशल नहीं था.
तो क्या पर्सनल था जी? खैर जो भी हो इनके राय से आम
आदमी को जबरिया ज्ञान प्रदर्शन का चस्का लग चुका है.

एक शख्स से पूछा गया-डैम-फूल का क्या मतलब होता है तो
जवाब मिला-डैम के आसपास उगने वाला फूल. जी डी पी पर
तो आजकल पांचवी के बच्चे बात करते हैं, मतलब भले ही पता
ना हो.

फूल की बात चली तो फूल के उल्लेख वाला एक गीत सुन लिया
जाए. फिल्म का नाम फूल है और गीत में भी फूल का जिक्र है.
इसे फिल्म का शीर्षक गीत समझ लीजिए. आनंद बक्षी की रचना
को धुन में बाँधा है आनंद मिलिंद ने. उदित नारायण संग इसे
कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है. हीरो हीरोईन पहचान में ना आयें
तो विवरण पढ़ लीजियेगा.




गीत के बोल:


बहारों की मांगी एक दुआ
हज़ारों की मांगी हुई एक इल्तज़ा
हजारों बरस में कभी हो कबूल
तो खिलता है तुमसा हंसी एक फूल

फूल फूल पे बनी तेरी तस्वीर
फूल फूल पे बनी तेरी तस्वीर
फूल फूल पे लिखा है तेरा नाम
हो तुझे सलाम तुझे सलाम

फूल फूल पे बनी तेरी तस्वीर
फूल फूल पे बनी तेरी तस्वीर
फूल फूल पे लिखा है तेरा नाम
हो तुझे सलाम तुझे सलाम
तुझे सलाम तुझे सलाम
तुझे सलाम तुझे सलाम

इठला के बल खा के तू कैसे कसम उठाती है
इठला के बल खा के तू कैसे कसम उठाती है
ऐसे कदम उठाती है जैसे कदम उठाती है
ऐसे कदम उठाती है जैसे कदम उठाती है
आज कोई हो जायेगा बर्बाद
आज कोई हो जायेगा बदनाम
हो तुझे सलाम तुझे सलाम

गालों से ये लगता है एक मासूम कमल है तू
गालों से ये लगता है एक मासूम कमल है तू
होंठों से ये लगता है एक रंगीन गज़ल है तू
होंठों से ये लगता है एक रंगीन गज़ल है तू
तेरी जुल्फें सावन की रातें
तेरी आँखें शीशे के दो जाम
हो तुझे सलाम तुझे सलाम

किसी गीत के मुखड़े सा दिलकश तेरा मुखडा है
किसी गीत के मुखड़े सा दिलकश तेरा मुखडा है
इस दुनिया की चीज़ नहीं तू एक चाँद का टुकड़ा है
किसी गीत के मुखड़े सा दिलकश तेरा मुखडा है
इस दुनिया की चीज़ नहीं तू एक चाँद का टुकड़ा है
मैं तो हूँ इंसान फ़रिश्ते भी
मैं तो हूँ इंसान फ़रिश्ते भी
तेरी कसम बन जाएँ तेरे गुलाम
हो तुझे सलाम तुझे सलाम

हो फूल फूल पे बनी मेरी तस्वीर
फूल फूल पे बनी मेरी तस्वीर
फूल फूल पे लिखा है मेरा नाम
तुझे सलाम तुझे सलाम
तुझे सलाम तुझे सलाम
तुझे सलाम हो तुझे सलाम
ना ना तुझे सलाम तुझे सलाम
…………………………………………………………………
Phool phool pe bani-Phool 1993

Artists: Kumar Gaurav, Madhuri Dixit

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP