प्यार प्यार प्यार कैसे हुआ-सुहाग १९९४
काफी प्रगति करता चला है. कुछ ऐसे गीत हैं जिनमें आप सभी ऋतुओं
का आनंद ले सकते हैं. ऐसे गीत फिल्माना आसान काम नहीं है. हर
मौसम के हिसाब से चड्डी बनियान ढूँढने पड़ते हैं.
आज सुनते हैं फिल्म सुहाग से एक युगल गीत अक्षय कुमार और नगमा
पर फिल्माया गया. समीर का गीत है और आनंद मिलिंद का संगीत.
उदित नारायण संग बेला सुलाखे ने इसे गाया है. गाने के बीच में कोरस
की हुआ हुआ भी शामिल है.
गीत में कलाकारों ने इतनी रेत उडाई है कि उस मात्रा से नया धोरा खड़ा
हो सकता है.
गीत के बोल:
प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
जादूगर तूने जाने कैसा जादू किया
धक् धक् धडके है मतवाला जिया
माने न माने न माने न माने न दिल ये दीवाना
प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
दिलरुबा मचल के रंग यूँ बदल के
ऐसे कहाँ जाने लगी
ये दुपट्टा ढलके क्यूँ जवानी छलके
मस्ती नयी छाने लगी
अब दूरी तड़पाने लगी
तूने देखा शर्माने लगी
जाने दे जाने दे जाने दे
जानू मैं तेरा ये बहाना
हे हे हे हे हे प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
हम मिले हैं जबसे मांगती हूँ रब से
मैं दुआएं तेरे लिए
है तमन्ना कब से आग लगा लूं लब पे
तेरी वफ़ा मेरे लिए
तेरी बातें हैं जादू भरी
तुझे आती है जादूगरी
आने दे आने दे आने दे
बाहों में मुझे जाने जाना
हे हे हे हे प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
जादूगर तूने जाने कैसा जादू किया
धक् धक् धडके है मतवाला जिया
माने न माने न माने न माने न दिल ये दीवाना
प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार मेरे यार ऐसे हुआ कैसे हुआ
...................................................................
Pyar pyar pyar pyar-Suhag 1994
Artists: Akshay Kumar, Nagma
0 comments:
Post a Comment