तड़पाओगे तड़पा लो-बरखा १९५९
अपना काम करते रहे और जनता को आनंदित करते रहे
अपने संगीत द्वारा. सन १९५९ की फिल्म बरखा से एक
गीत आपको सुनवाया था पहले जिसमें दो-दो चादं खिले
थे. अब सुनते हैं इसी फिल्म से एक और मधुर गीत जिसे
लाता मंगेशकर ने गाया है. गीत एक बार फिर राजेंद्र कृष्ण
का लिखा हुआ है. गीत फिल्माया गया है शुभा खोटे और
अनंत कुमार पर.
फिल्म बरखा का निर्माण ए वी एम प्रोडक्शंस ने किया था
और इसके निर्देशक कृष्णन और पंजू थे.
गीत के बोल:
तड़पाओगे तड़पा लो
हम तड़प तड़प कर भी तुम्हारे गीत गाएँगे
ठुकराओगे ठुकरा लो
हम ठोकर खा कर भी तुम्हारे दर पे आएँगे
तड़पाओगे तड़पा लो
कब तक जानेगा ना चन्दा दर्द चकोरी का
कब तक जानेगा ना चन्दा दर्द चकोरी का
एक दिन तो ये फूल सुनेगा बुलबुल का शिकवा
बेवफ़ा प्यार में कब तलक ये परदा
तड़पाओगे तड़पा लो
हम तड़प तड़प कर भी तुम्हारे गीत गाएँगे
तड़पाओगे तड़पा लो
जिनकी ख़ातिर हम फिरते हैं दीवाने बन के
जिनकी ख़ातिर हम फिरते हैं दीवाने बन के
वो हमसे जब मिलते हैं तो बेगाने बन के
इश्क़ में रह गये हम फ़साने बन के
तड़पाओगे तड़पा लो
हम तड़प तड़प कर भी तुम्हारे गीत गाएँगे
तड़पाओगे तड़पा लो
देख निशाने पर रखा है कब से मैने दिल
देख निशाने पर रखा है कब से मैने दिल
तीर चला क्या सोच रहा है ओ भोले क़ातिल
क्या पता मौत ही प्यार की हो मंज़िल
तड़पाओगे तड़पा लो
हम तड़प तड़प कर भी तुम्हारे गीत गाएँगे
ठुकराओगे ठुकरा लो
हम ठोकर खा कर भी तुम्हारे दर पे आएँगे
तड़पाओगे तड़पा लो
……………………………………………………..
Tadpaoge tadpa lo-Barkha 1959
Artists: Shubha Khote, Anant Kumar
0 comments:
Post a Comment