Aug 15, 2019

वतन वालों वतन ना बेच देना-इन्डियन २००१

आज स्वतंत्रता दिवस है. इस शुभ अवसर पर सुनते हैं एक
देशभक्ति के ज़ज्बे को जगाने वाला और सन्देश देता गीत.
इस दिन देश के हर नागरिक को देश के प्रति समर्पण का
संकल्प दोहराना चाहिए. हर नागरिक के मन में देश की
सेना के प्रति आदर और सम्मान का भाव होना चाहिए.

सन २००१ की फिल्म इन्डियन के लिए इसे आनंद बक्षी ने
लिखा, रूप कुमार राठौड़ ने गाया आनंद राज आनंद की धुन
पर.



गीत के बोल:

वतन वालों वतन ना बेच देना
ये धरती ये गगन ना बेच देना
शहीदों ने जान दी है वतन के वास्ते
शहीदों के कफ़न ना बेच देना

दोस्तों साथियों हम चले दे चले
अपना दिल अपनी जां
ताकि जीता रहे अपना हिन्दुस्तां

हम जिये हम मरे इस वतन के लिए
इस चमन के लिए
ताकि खिलतें रहे गुल हमेशा यहां

दोस्तों साथियों

दोस्तों से मिलो दोस्तों की तरह
दुश्मनों से मिलो दुश्मनों की तरह
जीना क्या मरना क्या बुज़दिलों की तरह
कह रहा ये वतन ये ज़मीं आसमां
माँओं ने अपने बेटे दिये नौजवां
सोच कर और क्या
ताकि जीता रहे अपना हिन्दुस्तां

मातृभूमि का दिल तू नहीं तोड़ना
देश के दुश्मनों को नहीं छोड़ना
मरना जीना तुझे इस वतन के लिए
फ़र्ज़ अपना निभा दे अमन के लिए
नाज़ तुझपे करे ये ज़मीं आसमां
देते हैं ये दुआ
ताकि जीता रहे अपना हिन्दुस्तां

देश के नाम अपनी जवानी लिखी
ये जवानी है क्या ज़िंदगानी लिखी
बस यहां तक की हमने कहानी लिखी
अब लिखो इसके आगे की तुम दास्तां

अब लिखो इसके आगे की तुम दास्तां
फ़र्ज़ कर दो अदा
ताकि जीता रहे अपना हिन्दुस्तां

दोस्तों साथियों हम चले दे चले
अपना दिल अपनी जां
ताकि जीता रहे अपना हिन्दुस्तां
…………………………………………………………
Watan walon watan na bech dena-Indian 2001

Artists: Jawans, Sunny Deol, Jackie Shroff

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP