Sep 24, 2019

देखो इधर भी जाने तमन्ना-इम्तिहान १९७४

जाने तमन्ना हिट्स के अंतर्गत आने वाला एक और गीत
सुनते हैं जो फिल्म इम्तिहान से है. विनोद खन्ना और
तनूजा अभिनीत ये फिल्म सन १९७४ में रिलीज़ हुई थी.

गीत किसी पिकनिक स्पॉट पर गाया जा रहा है. मजरूह
के बोल हैं और लक्ष्मी प्यारे का संगीत. आशा भोंसले संग
इसे उषा मंगेशकर ने गाया है.





गीत के बोल:

ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला

देखो इधर भी जाने तमन्ना
प्यासे पड़े हैं हम तुम्हारी एक नज़र के
पर जो संवरिया की है पुजारन
उनकी दीवानी कुछ मांगे जो उन को चाह कर के
देखो इधर भी जाने तमन्ना
प्यासे पड़े हैं हम तुम्हारी एक नज़र के
पर जो संवरिया की है पुजारन
उनकी दीवानी कुछ मांगे जो उन को चाह कर के
देखो इधर भी जाने तमन्ना
देखो इधर भी जाने तमन्ना

मन में बसे हो जो प्रीतम तो नैन मिले या न मिले
मन में बसे हो जो प्रीतम तो नैन मिले या न मिले
दिल जब दे कर लिया गम तो चैन मिले या न मिले
जब से लगी तुमसे लगन हाल यही है जाने जिगर
जब जब तरसे हम रह गए दिल को थाम कर के
देखो इधर भी जाने तमन्ना
प्यासे पड़े हैं हम तुम्हारी एक नज़र के
पर जो संवरिया की है पुजारन
उनकी दीवानी कुछ मांगे जो उन को चाह कर के
देखो इधर भी जाने तमन्ना
देखो इधर भी जाने तमन्ना

दर्द-ए-दिल से तेरी बेरुखी ले ना जाए कहीं मेरी जिंदगी
दर्द-ए-दिल से तेरी बेरुखी ले ना जाए कहीं मेरी जिंदगी
हो पिया का दर्द अनमोल इसको ना जिंदगी से तोल
हो पिया का दर्द अनमोल इसको ना जिंदगी से तोल
थक गए हम सुन सुन के ताने ज़माने भर के

देखो इधर भी जाने तमन्ना
प्यासे पड़े हैं हम तुम्हारी एक नज़र के
पर जो संवरिया की है पुजारन
उनकी दीवानी कुछ मांगे जो उन को चाह कर के
देखो इधर भी जाने तमन्ना
देखो इधर भी जाने तमन्ना
देखो इधर भी जाने तमन्ना
देखो इधर भी जाने तमन्ना
…………………………………………………………….
Dekhi idhar bhi jaane tamanna-Imtihaan 1974

Artists: Tanuja, Bindu, Vinod Khanna

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP