Oct 13, 2019

दिल आखिर दिल है(भूपेंद्र)-शीर्षक गीत १९८२

सन १९८२ की ऑफबीट फिल्म दिल आखिर दिल है से
शीर्षक गीत सुनते हैं भूपेंद्र की आवाज़ में. ये गीत दो
संस्कारों में उपलब्ध है. लता मंगेशकर की आवाज़ वाला
गीत आपको बाद में सुनवायेंगे.

गीत नक्श लायलपुरी का है और संगीत खय्याम का. इस
फिल्म में दो अन्य गीतकारों ने भी अपनी सेवाएं दी हैं-
इन्दीवर और निदा फाजली.





गीत के बोल:

दिल आखिर दिल है
दिल आखिर दिल है
किसको सुनाएं हाल-ए-दिल
हाल-ए-दिल
दिल आखिर दिल है
दिल आखिर दिल है
किसको सुनाएं हाल-ए-दिल
हाल-ए-दिल
दिल आखिर दिल है

नाज़ुक तो था ये आइना
सोचा ना था लेकिन कभी
कुछ इस तरह तोड़ेगी दिल
बस एक नज़र की बेरुखी
किसको सुनाएं हाल-ए-दिल
हाल-ए-दिल
दिल आखिर दिल है
दिल आखिर दिल है

पत्थर कहो शीशा कहो
चआहे कोई भी नाम दो
ये प्यार के काबिल नहीं
दिल को ना ये इलज़ाम दो
किसको सुनाएं हाल-ए-दिल
हाल-ए-दिल
दिल आखिर दिल है
दिल आखिर दिल है

गुल भी खिले गुलशन खिला
हरसूं हुई रंगीन फिजा
ऐ काश ये पूछे कोई
वीरान क्यूँ है दिल मेरा
किसको सुनाएं हाल-ए-दिल
हाल-ए-दिल
दिल आखिर दिल है
दिल आखिर दिल है
किसको सुनाएं हाल-ए-दिल
हाल-ए-दिल
दिल आखिर दिल है
दिल आखिर दिल है
………………………………………………….
Dil aakhir dil hai(Male)-Titlesong 1982

Artist: Naseerudiin Shah

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP