Oct 14, 2019

यूँ ना देखो तस्वीर बन के-हनीमून १९९२

साल भर में फ़िल्में इतनी बन जाती हैं कि दर्शक
भी असमंजस में होता है क्या देखे और क्या ना देखे.
सन १९९२ की फिल्म है हनीमून जिसमें ऋषि कपूर
अश्विनी भावे और वर्षा उसगांवकर जैसे कलाकार हैं.

फिल्म शायद आपने ना देखी हो और नाम भी शायद
ना सुना हो मगर इसमें कुछ कर्णप्रिय गीत हैं.

ऋषि कपूर की सन १९९२ में आई फिल्मों में से एक
दीवाना ज़रूर काफी चर्चित रही जिसमें एक उदयीमान
कलाकार शाहरुख खान हैं. 

सुनते हैं इस फिल्म से गीत जिसे गाया सुरेश वाडकर
और अनुराधा पौडवाल ने. गीत लिखा है मजरूह ने.
निवेदन का दोनों पक्षों का अलग अंदाज़ है उस पर
गौर कीजिये. हनीमून मनाने वाले इस गीत के ज़रिये
भावनाओं के इज़हार की प्रेक्टिस कर सकते हैं.



गीत के बोल:

यूँ ना देखो तस्वीर बन के
हंस दो मेरी तकदीर बन के
यूँ ना देखो तस्वीर बन के
हंस दो मेरी तकदीर बन के
के जनम तरस तरस के इस एक पल का
मैंने किया है इंतज़ार
खो जाएँ हम यूँ आज मिल के
शिकवे सारे मिट जाएँ दिल के
खो जाएँ हम यूँ आज मिल के
शिकवे सारे मिट जाएँ दिल के
के जानम तड़प तड़प के इस एक पल का
मैंने किया है इंतज़ार
यूँ ना देखो तस्वीर बन के
हंस दो मेरी तकदीर बन के

हो क्या क्या तमन्ना है दीवाने मन की
चुन डालूँ सारी कलियाँ बदन की
हाय क्या क्या तमन्ना है दीवाने मन की
चुन डालूँ सारी कलियाँ बदन की
इन होंठों के रस में डुबो दे मुझे
मिलन के सुन्दर वन में खो दे मुझे
के जानम तरस तरस के इस एक पल का
मैंने किया है इंतज़ार
खो जाएँ हम यूँ आज मिल के
शिकवे सारे मिट जाएँ दिल के

आज से सारे परदे हटा दे
बाहों की लहरों में मुझको बहा दे
हो आज से सारे परदे हटा दे
बाहों की लहरों में मुझको बहा दे
मोहब्बत मोहब्बत से ऐसे मिले
ये मैं हूँ के तू कुछ पता ना चले
के जानम तड़प तड़प के इस एक पल का
मैंने किया है इंतज़ार
..........................................................
Yun na dekho tasveer ban ke-Honeymoon 1992

Artists: Rishi Kapoor, Varsha Usgaonkar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP