जिया बेक़रार है-बरसात १९४९
ये गीत जो आज आप सुनेंगे. ये उनका पहला गीत है जो रिकॉर्ड
किया गया. टीमवर्क के फायदे और करिश्मे क्या होते हैं वो
आप शैलेन्द्र, हसरत, शंकर और जयकिशन की टीम के कार्य से
समझें. इस टीम ने करिश्माई संगीत रचा जो आज की नयी पीढ़ी
को भी लुभाता है.
इकबाल हुसैन उनका मूल नाम है और उन्होंने जयपुर से बम्बई
आने के बाद दस साल बस कंडक्टरी करी. उसके बाद उन्हें मौका
मिला फिल्मों में लिखने का. क्या उनका ये दस साल का अनुभव
जिम्मेदार है उनके रोमांटिक गीतों में चुम्बकीय प्रभाव के लिए?
६० के दशक में संगीतकार जोड़ी के बीच अलगाव और सन १९६६
में शुरू हुए बिखराव-बिछुडन के बाद उनके काम में वो बात नहीं
बची और उनके हिस्से के काम में दूसरे लोगों ने सेंधमारी करना
शुरू कर दिया और सन १९७३ के बाद उनकी फ़िल्में कम होती
चलीं. हालांकि उन्होंने बीस साल राज़ किया हिंदी फिल्म संगीत
जगत में जो कि बड़ी उपलब्धि है. इतने समय तक इसके पहले
के संगीतकार और उनकी जोडियाँ नहीं टिक पाईं.
गीत के बोल:
जिया बेक़रार है छाई बहार है
आ जा मोरे बलमा तेरा इन्तज़ार है
जिया बेक़रार है छाई बहार है
आ जा मोरे बलमा तेरा इन्तज़ार है
ओ ओ ओ सूरज देखे चँदा देखे सब देखें हम तरसे हो
सब देखें हम तरसे
ओ ओ ओ सूरज देखे चँदा देखे सब देखें हम तरसे हो
सब देखें हम तरसे
जैसे बरसे कोई बदरिया वैसे अँखियाँ बरसे
जैसे बरसे कोई बदरिया वैसे अँखियाँ बरसे
वैसे अँखियाँ बरसे
जिया बेक़रार है छाई बहार है
आजा मोरे बलमा तेरा इन्तज़ार है
जिया बेक़रार है
ओ ओ ओ नैनों से एक तारा टूटे मिट्टी में मिल जाए हो
मिट्टी में मिल जाए
ओ ओ ओ नैनों से एक तारा टूटे मिट्टी में मिल जाए हो
मिट्टी में मिल जाए
आँसू की बरसात बलमवा दिल में आग लगाए
आँसू की बरसात बलमवा दिल में आग लगाए
दिल में आग लगाए
जिया बेक़रार है छाई बहार है
आ जा मोरे बलमा तेरा इन्तज़ार है
जिया बेक़रार है
ओ ओ ओ तुझको नज़रें ढूँढ रही हैं मुखड़ा तो दिखला जा हो
मुखड़ा तो दिखला जा
ओ ओ ओ तुझको नज़रें ढूँढ रही हैं मुखड़ा तो दिखला जा हो
मुखड़ा तो दिखला जा
रस्ते पर हूँ आस लगाए आने वाले आ जा
रस्ते पर हूँ आस लगाए आने वाले आ जा
आने वाले आ जा
जिया बेक़रार है छाई बहार है
आ जा मोरे बलमा तेरा इन्तज़ार है
जिया बेक़रार है छाई बहार है
आ जा मोरे बलमा तेरा इन्तज़ार है
जिया बेक़रार है
..........................................................
Jiya beqaraar hai-Barsaat 1949
Artist: Nimmi
0 comments:
Post a Comment