पहले पढ़ाई फिर प्यार-आखिरी रास्ता १९८३
ही गीत सुनवाया है अभी तक. सूची पर गौर फरमाने के
बाद हमने पाया कि महानायक की फिल्मों के गीत हमने
कम सुनवाए हैं आपको. महानायक को आप रोज़ टी वी
पर ही इतना देख लेते हैं कि हम भूल ही नहीं पाते. याद
तो उसे किये जाता है जिसे हम भूल चुके हों.
कपडे सिलने वाली सुई से ले कर हवाई जहाज़ तक के
विज्ञापन कर चुके महानायक की शक्ल देख के आज भी
जनता प्रसन्न होती है. जनता का इतना प्यार शायद ही
किसी और अभिनेता के हिस्से आया हो और कभी आएगा
भविष्य में. हो सकता है बाबाजी को भी भविष्य में अपने
उत्पाद बेचने के लिए इस चेहरे की ज़रूरत पड़ जाए.
सुनते हैं आनंद बक्षी का लिखा और लक्ष्मी प्यारे की धुन
पर एस जानकी और मोहम्मद अज़ीज़ का गाया गीत फिल्म
आखिर रास्ता से.
गीत के बोल:
हे यू
पहले पढ़ाई पहले पढ़ाई
पहले पढ़ाई फिर प्यार होगा
प्यार होगा प्यार होगा
हाँ पहले पढ़ाई फिर प्यार होगा
प्यार होगा
एक बार नहीं सौ बार होगा
हाँ होगा हाँ होगा
अरे मुझसे ना इंतज़ार होगा
मुझसे ना इंतज़ार होगा
आज का सबक हम याद अब करेंगे
आज का सबक हम याद अब करेंगे
वो तो ठीक है मगर वो कब करेंगे
वो तो ठीक है मगर वो कब करेंगे
हो दुनिया में दुनिया में
हर चीज़ से अच्छा बिस्तर होता है
दुनिया में दुनिया में
हर चीज़ से अच्छा बिस्तर होता है
वक्त से चाँद जगता है वक्त पे सूरज सोता है
वक्त से चाँद जगता है वक्त पे सूरज सोता है
हम भी वक्त देख कर काम सब करेंगे
हम भी वक्त देख कर काम सब करेंगे
वो तो ठीक है मगर वो कब करेंगे
आज का सबक हम याद अब करेंगे
वो तो ठीक है मगर वो कब करेंगे
ये पहला स्कूल है जो खुलता है रात को
ये पहला स्कूल है जो खुलता है रात को
एक बात का रोना है एक बात का रोना है
तुम मर्दों की जात का तुम मर्दों की जात का
सारी बातें हम पढ़ने के बाद सब करेंगे
ऐ सारी बातें हम पढ़ने के बाद सब करेंगे
वो तो ठीक है मगर वो कब करेंगे
पहले पढ़ाई फिर प्यार होगा
प्यार होगा प्यार होगा
एक बार नहीं सौ बार होगा
हाँ होगा हाँ होगा
अरे मुझसे ना इंतज़ार होगा हाँ ?
मुझसे ना इंतज़ार होगा
आज का सबक हम याद अब करेंगे
आज का सबक हम याद अब करेंगे
वो तो ठीक है मगर वो कब करेंगे
वो तो ठीक है मगर वो कब करेंगे
…………………………………………………
Pehle padhai phir pyar-Akhiri Rasta 1983
Artists: Jaya Prada, Amitabh Bachchan
0 comments:
Post a Comment