Showing posts with label S Janaki. Show all posts
Showing posts with label S Janaki. Show all posts

Oct 30, 2019

पहले पढ़ाई फिर प्यार-आखिरी रास्ता १९८३

माका नाका गो वाली फिल्म से हमने आपको केवल एक
ही गीत सुनवाया है अभी तक. सूची पर गौर फरमाने के
बाद हमने पाया कि महानायक की फिल्मों के गीत हमने
कम सुनवाए हैं आपको. महानायक को आप रोज़ टी वी
पर ही इतना देख लेते हैं कि हम भूल ही नहीं पाते. याद
तो उसे किये जाता है जिसे हम भूल चुके हों.

कपडे सिलने वाली सुई से ले कर हवाई जहाज़ तक के
विज्ञापन कर चुके महानायक की शक्ल देख के आज भी
जनता प्रसन्न होती है. जनता का इतना प्यार शायद ही
किसी और अभिनेता के हिस्से आया हो और कभी आएगा
भविष्य में. हो सकता है बाबाजी को भी भविष्य में अपने
उत्पाद बेचने के लिए इस चेहरे की ज़रूरत पड़ जाए.

सुनते हैं आनंद बक्षी का लिखा और लक्ष्मी प्यारे की धुन
पर एस जानकी और मोहम्मद अज़ीज़ का गाया गीत फिल्म
आखिर रास्ता से.


   


गीत के बोल:

हे यू
पहले पढ़ाई पहले पढ़ाई
पहले पढ़ाई फिर प्यार होगा
प्यार होगा प्यार होगा
हाँ पहले पढ़ाई फिर प्यार होगा
प्यार होगा
एक बार नहीं सौ बार होगा
हाँ होगा हाँ होगा
अरे मुझसे ना इंतज़ार होगा
मुझसे ना इंतज़ार होगा
आज का सबक हम याद अब करेंगे
आज का सबक हम याद अब करेंगे
वो तो ठीक है मगर वो कब करेंगे
वो तो ठीक है मगर वो कब करेंगे

हो दुनिया में दुनिया में
हर चीज़ से अच्छा बिस्तर होता है
दुनिया में दुनिया में
हर चीज़ से अच्छा बिस्तर होता है
वक्त से चाँद जगता है वक्त पे सूरज सोता है
वक्त से चाँद जगता है वक्त पे सूरज सोता है
हम भी वक्त देख कर काम सब करेंगे
हम भी वक्त देख कर काम सब करेंगे
वो तो ठीक है मगर वो कब करेंगे
आज का सबक हम याद अब करेंगे
वो तो ठीक है मगर वो कब करेंगे

ये पहला स्कूल है जो खुलता है रात को
ये पहला स्कूल है जो खुलता है रात को
एक बात का रोना है एक बात का रोना है
तुम मर्दों की जात का तुम मर्दों की जात का
सारी बातें हम पढ़ने के बाद सब करेंगे
ऐ सारी बातें हम पढ़ने के बाद सब करेंगे
वो तो ठीक है मगर वो कब करेंगे

पहले पढ़ाई फिर प्यार होगा
प्यार होगा प्यार होगा
एक बार नहीं सौ बार होगा
हाँ होगा हाँ होगा
अरे मुझसे ना इंतज़ार होगा हाँ ?
मुझसे ना इंतज़ार होगा
आज का सबक हम याद अब करेंगे
आज का सबक हम याद अब करेंगे
वो तो ठीक है मगर वो कब करेंगे
वो तो ठीक है मगर वो कब करेंगे
…………………………………………………
Pehle padhai phir pyar-Akhiri Rasta 1983

Artists: Jaya Prada, Amitabh Bachchan

Read more...

Mar 11, 2018

गोरी का साजन-आखिरी रास्ता १९८३

फिल्मों से हम कुछ ना कुछ सीखते आये हैं चाहे वो काम की
बात हो या गालियाँ. दृश्य श्रव्य माध्यम का असर इतना गहरा
है कि आज आम आदमी जिसे GDP की परिभाषा नहीं पता वो
भी इसके परसेंटेज के घट-बढ़ पर बात करने लगा है.

फिल्म आखिरी रास्ता से एक गीत सुनते हैं जिससे हमने कुछ
अनूठे शब्द सीखे-माका नाका गो. कुछ कुछ ऐसा है जैसे ताजा
ताजा अंग्रेजी सीखने वाला पास्ट टेंस के लिए’ आई वाज़ गो’
का इस्तेमाल करे.

गीत आनंद बक्षी का है जिसे एस जानकी संग शब्बीर कुमार
ने गाया है. धुन लक्ष्मी प्यारे की है.



गीत के बोल:

ऐ गोरी का साजन साजन की गोरी
लो जी शुरू हो गयी लव स्टोरी
तररम पमपम
वो जा रही है मेरी हीरोइन
हीरो का दिल कर के चोरी
गोरी का साजन साजन की गोरी
लो जी शुरू हो गयी लव स्टोरी
तररम पमपम
वो जा रही है मेरी हीरोइन
हीरो का दिल कर के चोरी

माका नाका गो माका नाका गो
रोको न मुझे टोको न मुझे
देखो न मुझे छेड़ो न मुझे
मेरे संग मत करो जोरा जोरी

गोरी का साजन साजन की गोरी
लो जी शुरू हो गयी लव स्टोरी
तररम पमपम
वो जा रही है मेरी हीरोइन
हीरो का दिल कर के चोरी

अपनी इस लव स्टोरी में कोई विलन न आ जाये
अपनी इस लव स्टोरी में कोई विलन न आ जाये
अपनी प्रेम तपस्या में कोई विघ्न न आ जाये
अपनी प्रेम तपस्या में कोई विघ्न न आ जाये
दिल की पतंगें नयनों की डोरी
लो जी शुरू हो गयी लव स्टोरी
तररम पमपम
वो जा रही है मेरी हीरोइन
हीरो का दिल कर के चोरी

गोरी का साजन साजन की गोरी
लो जी शुरू हो गयी लव स्टोरी
तररम पमपम
वो जा रही है मेरी हीरोइन
हीरो का दिल कर के चोरी
माका नाका गो माका नाका गो
माका नाका नाका नाका

याद करो तो फ़िल्मों में क्या क्या सीन दिखाते हैं
क्या क्या सीन दिखाते हैं
याद करो तो फ़िल्मों में क्या क्या सीन दिखाते हैं
लेट के बातें करते हैं दौड़ के गाना गाते हैं
लेट के बातें करते हैं दौड़ के गाना गाते हैं
दौड़ के गाना गाते हैं
मैं पीछे भागा तू आगे दौड़ी
लो जी शुरू हो गयी लव स्टोरी
तररम पमपम
वो जा रहा है मेरा हीरो
हीरोईन का दिल कर के चोरी
गोरी का साजन साजन की गोरी
लो जी शुरू हो गयी लव स्टोरी
तररम पमपम
वो जा रहा है मेरा हीरो
हीरोईन का दिल कर के चोरी

माका नाका गो नाका नाका गो
रोको न मुझे टोको न मुझे
देखो न मुझे छेड़ो न मुझे
मेरे संग मत करो जोरा जोरी

हे गोरी का साजन साजन की गोरी
लो जी शुरू हो गयी लव स्टोरी
तररम पमपम
वो जा रहे हैं हीरो हीरोइन
एक दूजे का दिल कर के चोरी
वो जा रहे हैं हीरो हीरोइन
एक दूजे का दिल कर के चोरी
…………………………………………………
Gori ka sajan-Aakhiri rasta 1983

Artists: Amitabh, Sridevi

Read more...

Dec 3, 2017

उई माँ उई उई-बलिदान १९८५

पुराने ज़माने के आइटम सोंग कैसे हुआ करते थे उसकी एक
बानगी. १९८५ का वर्ष आज के समय की तुलना में पुराना
तो हो ही गया है. तकरीबन दो पीढियां पैदा हो गयी हैं उसके
बाद.

पूरे, कचौड़ी, रसगुल्ले के जिक्र वाला ये मुंह में पानी लाने
वाला गीत लिखा है कविवर इन्दीवर ने और इसकी क्लासिक
धुन तैयार की है वन एंड ओनली वन बप्पी लहरी ने. गीत
गाया है एस जानकी ने.



गीत के बोल:

उई माँ उई माँ उई उई उई उई उई उई
छुई मुई छुई मुई हो ओ हो ओ
मोरे साजन तोहे भूख लगे तो
पूरी कचौरी रसगुल्ला बन जाऊंगी
मोरे साजन तोहे भूख लगे तो
पूरी कचौरी रसगुल्ला बन जाऊंगी
मोरे सजन तोहे प्यास लगे तो
कॉफ़ी हो लस्सी फ़ालूदा बन जाऊंगी
उई माँ उई माँ उई उई उई उई उई उई
छुई मुई छुई मुई हो ओ हो ओ
मोरे साजन तोहे भूख लगे तो
पूरी कचौरी रसगुल्ला बन जाऊंगी
मोरे साजन तोहे भूख लगे तो
पूरी कचौरी रसगुल्ला बन जाऊंगी

आ जा आ जा आ जा आ जा
आ जा आ जा आ जा आ जा

मोरे सजन तोहे नींद लगे तो
तकिया बिछौना रजाई बन जाऊंगी
मोरे सजन तोहे नींद लगे तो
तकिया बिछौना रजाई बन जाऊंगी
मोरे सजन तू जो ख़्वाब में देखे
चम्पा ग़ुलाब चमेली बन जाऊंगी
मोरे सजन तोहे दर्द उठा तो
गोली इंजक्शन दवाई बन जाऊंगी

उई माँ उई माँ उई उई उई उई उई उई
छुई मुई छुई मुई हो ओ हो ओ
मोरे साजन तोहे भूख लगे तो
पूरी कचौरी रसगुल्ला बन जाऊंगी
हो मोरे साजन तोहे भूख लगे तो
पूरी कचौरी रसगुल्ला बन जाऊंगी हाँ

आ जा आ जा आ जा राजा
आ जा आ जा आ जा राजा
मोरे सजन तू चाहे बजाना तो
तबला सारंगी गिटार बन जाऊंगी
मोरे सजन तू चाहे बजाना तो
तबला सारंगी गिटार बन जाऊंगी
मोरे सजन तू जो साथ में गाए
ठुमरी कव्वाली ग़ज़ल बन जाऊंगी
मोरे सजन तू जो साथ में नाचे
डिस्को हो भांगड़ा कथक बन जाऊंगी

उई माँ उई माँ उई उई उई उई उई उई
छुई मुई छुई मुई हो ओ हो ओ
मोरे साजन तोहे भूख लगे तो
पूरी कचौरी रसगुल्ला बन जाऊंगी
हो मोरे साजन तोहे भूख लगे तो
पूरी कचौरी रसगुल्ला बन जाऊंगी हाँ

मोरे सजन तू जो प्यार करे तो
सोहनी लैला ओ हीर बन जाऊंगी
मोरे सजन तू जो प्यार करे तो
सोहनी लैला ओ हीर बन जाऊंगी
मोरे सजन तू जो मांग भरे तो
नई नवेली दुल्हन बन जाऊंगी हाँ
मोरे सजन मेरा ज़ोर चले तो
रानी सेठानी घरवाली बन जाऊंगी

उई माँ उई माँ उई उई उई उई उई उई
छुई मुई छुई मुई हो ओ हो ओ
मोरे साजन तोहे भूख लगे तो
पूरी कचौरी रसगुल्ला बन जाऊंगी
हो मोरे साजन तोहे भूख लगे तो
पूरी कचौरी रसगुल्ला बन जाऊंगी
मोरे सजन तोहे प्यास लगे तो
कॉफ़ी हो लस्सी फ़ालूदा बन जाऊंगी
उई माँ उई माँ उई उई उई उई उई उई
छुई मुई छुई मुई हो ओ हो ओ
……………………………………………………
Ui ma ui ui-Balidan 1985

Artists: Jayshri T, Kadar Khan

Read more...

May 6, 2017

हाय हाय हाय गर्मी है-मकसद १९८४

८० का दशक अपने अनूठेपन के लिए याद किया जायेगा.
डिस्को के आगमन के साथ साथ हमें दक्षिण की मसाला
फ़िल्में भी खूब देखने को मिलीं. फिल्मकार दक्षिण के और
कलाकार बॉलीवुड के. हालांकि ये पहले भी होता रहा था
श्वेत श्याम के युग में मगर समय के साथ साथ कथानक
चयन और प्रस्तुतीकरण में काफी बदलाव आये. गीतों में
डब्बे, टीन कनस्तर, गेंदें, बाल्टियाँ, फल सब्जियों के साथ
हमें नायक नायिका उछलते कूदते दिखलाई देने लगे.

इसी दौर में गज़लों का चलन भी बढ़ा और शुद्धतावादी जिन्हें
आम जनता सरफिरा कहती है, थोड़े कन्फ्यूज हो गए क्या
सुनें और उन्होंने बप्पी लहरी के संगीत वाली ऐसी दक्षिण की
फिल्मों और उनके संगीत की शान में कसीदे काढने शुरू कर
दिए. इनमें से अधिकांश में इन्दीवर के लिखे गीत हैं. ऐसे
गीत आम जनता ने खूब पसंद किये और खूब सुने. खास
वर्ग थोडा अपने आप को सुपीरियर समझते हुए आर्ट फिल्मों
से ज्यादा चिपकता है या उन कलात्मक फिल्मों से जिनमें
से अधिकाँश बॉक्स ऑफिस पर ओंधे मुंह गिरती हैं. आज
समय बदल गया है. अब तो कौन सी फिल्म क्या है समझने
के लिए आपको दिमाग खपाना पड़ेगा.

ये घरेलू किस्म का गीत लिखा है इन्दीवर ने जिसमें अब्बा और
अम्मा  दोनों को याद किया गया है. राजेश खन्ना और श्रीदेवी
पर इसे फिल्माया गया है.किशोर के साथ एस जानकी ने इसे
गाया है.





गीत के बोल:

हाय हाय हाय गर्मी है कहाँ है साँसों में
हाय हाय हाय तूफ़ान है अरे कहाँ है सीने में
तू प्यार की बरसात कर उबलने लगा है बदन
अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा
अब्बा ऊ ई आ ऊ ई आ
होए होए होए अग्नि है कहाँ है होंठों में
होए होए होए शोले हैं कहाँ हैं आँखों में
तू प्यार की बरसात कर जलने लगा है बदन
अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा
अब्बा ऊ ई आ ऊ ई आ

दे दे दे दे दे दे प्यार मुझे दे दे
ले ले ले ले ले ले दिल मेरा ले ले
अडिप्पा अडिप्पा अडिप्पा
आ आ आ आ आ आ और पास आ ना
जा जा जा जा जा जा अभी ना सताना
रोज तू मुलाक़ात कर मचलने लगा मेरा मन
अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा
अब्बा ऊ ई आ ऊ ई आ

हाय हाय हाय गर्मी है कहाँ है साँसों में
होए होए होए तूफ़ान है अरे कहाँ है सीने में
तू प्यार की बरसात कर उबलने लगा है बदन
अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा
अब्बा ऊ ई आ ऊ ई आ

किस किस किस किस किस किस उलझन में पढ़ गई
धक् धक् धक् धक् धक् धक् धडकन बढ़ गई
अडिप्पा अडिप्पा अडिप्पा
अरे क्या क्या क्या क्या क्या क्या आँख कहीं लड़ गई
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ बरछी गड गई
प्यार तू दिन रात कर प्यासा है मेरा जीवन
अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा
अब्बा ऊ ई आ ऊ ई आ

हाय हाय हाय गर्मी है कहाँ है साँसों में
होए होए होए तूफ़ान है अरे कहाँ है सीने में
तू प्यार की बरसात कर उबलने लगा है बदन
अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा
अब्बा ऊ ई आ ऊ ई आ
…………………………………………………..
Haaye haaye haaye garmi hai-Maqsad 1984

Artists: Rajesh Khanna, Sridevi

Read more...

Mar 9, 2015

यार बिना चैन कहाँ रे-साहेब १९८५

जिंदगी का फलसफा अजीब है, पेचीदा भी और टेढा मेढा भी.
जिसके पास चैन नहीं वो बेचैन . जिसके पास कार नहीं वो बेकार .
चैन ज़रूरी है जीवन में. बिना उसके सब बेकार है. आज आपको
चैन वाली थीम पर एक गीत सुनवा रहे हैं. गीत फिल्म साहेब से
है जिसे गा रहे हैं बप्पी लहरी और एस जानकी ने.

सन १९९६ में मुंबई में माइकल जैक्सन का कार्यक्रम हुआ था.
माइकल ने विशेष रूप से बप्पी को बुलाया था उस कार्यक्रम में.
माइकल को बप्पी के दो चीज़ें पसंद आयीं. एक तो डिस्को डांसर
का गाना-जिमी जिमी और दूसरी बप्पी के गले में पड़ी चेन. अब
आप समझ ही गए होंगे चेन सबको पसंद है. बप्पी लहरी की वो
चेन उनके लगभग सभी प्रशंसकों को पसंद है. सोना पहनना उनका
शौक है

साहेब १९८५ की फिल्म है जिसमें अनिल कपूर एक बेरोजगार मगर
फ़ुटबाल प्रेमी की भूमिका में हैं. उनके सामने वाले मकान में एक
खूबसूरत लड़की रहने आई है, वे उससे प्रेम करने लगते हैं. एक
अजीब थ्योरी के अनुसार बेरोजगारों को सबसे ज्यादा प्रेमरोग नामक
बीमारी होती है. ऐसा शायद इसलिए है कि करने के लिए कुछ और
होता नहीं है, प्रेम ही करो.

गीत लिखा है अनजान ने और धुन बप्पी लहरी ने बनाई है. ये गीत
अपने समय का हिट गीत माना जाता है.



गीत के बोल:

यार बिना चैन कहाँ रे
सोना नहीं चाँदी नहीं यार तो मिला
अरे प्यार कर ले

कोई नया सपना निगाहों में तो है
कोई नया साथी नयी राहों में तो है
दिल जो मिलेंगे तकदीर बनेगी
जिंदगी की नयी तस्वीर बनेगी
प्यार में ये दिल बेक़रार कर ले

यार बिना चैन कहाँ रे
सोना नहीं चाँदी नहीं यार तो मिला
अरे प्यार कर ले

यार हमें पैसा नहीं प्यार चाहिए
कोई मनचाहा दिलदार चाहिए
हीरे मोतियों से जहाँ दिल ना तुले
सपनों का ऐसा संसार चाहिए
ये भी होगा थोड़ा इंतज़ार कर ले

यार बिना चैन कहाँ रे
सोना नहीं चाँदी नहीं यार तो मिला
अरे प्यार कर ले
अरे प्यार कर ले
.............................
Yaar Bina Chain Kahan Re-Saheb 1985

Read more...

May 19, 2011

बटाटा वडा-हिफाज़त १९८७

आपको सन १९४१ के गीत के जिक्र के वक़्त बताया था कि फिल्म निर्माण
की तकनीक ने इस कदर विकास किया कि ज़मीन पर रेंगते रेंगते गीत गाते
नायक नायिका हवा में उड़ कर भी गीत गाने लगे। विशेष प्रभावों के माध्यम
से ये संभव हुआ। प्रस्तुत गीत में भी एक ऐसा ही प्रभाव है।

लगभग सभी खाने पीने की चीज़ें गीतों के माध्यम से बोलिवुडियों ने याद
कर ली हैं। बॉलीवुड की उत्पत्ति हुई है बम्बई में तो बटाटा वडा कैसे
भुलाया जा सकता है। आम और ख़ास दोनों वर्गों को समान रूप से प्रिय
ये बम्बैया खाना आपको शहर में हर जगह आसानी से और उत्तम गुणवत्ता
वाला मिल जायेगा। इसे जनता नाश्ते और खाने में जैसे चाहे खाती है,
चटनी के साथ, बिना चटनी के।

फिल्म में कहानी कुछ यूँ है-नायक नायिका एक बटाटा वडे की दुकान
पर पहुँच जाते हैं, वहां बटाटा बड़े बनाने वाली महिला वडे के मसाले
में गलती से भांग डाल देती है। भांग वाले वडे खाने के बाद क्या होता है
वो इस गीत में आप देखिये। गीत का मसाला तैयार किया है आनंद बक्षी
ने और इसको धुन में तल कर स्वादिष्ट बनाया है आर डी बर्मन ने। गाने
वाले कलाकार हैं-एस पी बालसुब्रमण्यम और एस जानकी ।





गीत के बोल:

बटाटा वडा हे
बटाटा वडा
दिल नहीं देना था, देना पड़ा

बटाटा वडा हे
बटाटा वडा
प्यार नहीं करना था, करना पड़ा
बटाटा वडा, हे
बटाटा वडा

बटाटा वडा, बटाटा वडा

होते जो होश मं हम
ऐसे ना झूम जाते
अच्छा यही था पहले
हम तुम ना पास आते
हो ओ ओ ओ ओ
अब दूर जाना है मुश्किल बड़ा

बटाटा वडा, हे
बटाटा वडा
दिल नहीं देना था, देना पड़ा
बटाटा वडा, डा डा डा डा डा
बटाटा वडा

लगता है आज दिल के
अरमान निकाल रहे हैं
कैसी है आग जिस में
हम दोनों जल रहे हैं

जा ठन्डे पानी का
ले आ तू घड़ा

बटाटा वडा है
बटाटा वडा हा हा हा हा हा
दिल नहीं देना था, देना पड़ा
हो हो हो हो हो हो हो

बटाटा वडा, बटाटा वडा

मस्ती में दिल की कश्ती
जाये ना डूब अपनी
डूबे के पार उतरे
जोड़ी है खूब अपनी
तू भी है कंवारी
मैं भी हूँ छडा, हा हा हा हा हा

बटाटा वडा, आ हा हा
बटाटा वडा आ हा हा हा
दिल नहीं देना था, देना पड़ा
बटाटा वडा, आ हा हा
बटाटा वडा, टा वडा
टा वडा

........................
Batata Wada-Hifazat 1987

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP