Nov 14, 2019

भूरी भूरी आँखों वाला-अर्जुन १९८५

हिंदी गीतों में ज़रूरी नहीं जो गीत में कहा जा रहा है
वो सच हो और ऑथेंटिक हो. मान लीजिए गीतकार ने
लिखा-भूरी भूरी आँखों वाली एक लड़की है. निर्देशक ने
कहा-गीत तो लड़की को गाना है तो गीतकार लिख देता
है-भूरी भूरी आँखों वाला एक लड़का है. इतना एडजस्टमेंट
तो बरसों से बॉलीवुड में चला आ रहा है.

नायक नायिका में से किसकी आँखें भूरी है ये तो आप
समझिये, हम तो आपको गाना सुनवाए देते हैं. फिल्म
अर्जुन के लिए इसे लता मंगेशकर ने जावेद अख्तर के
बोलों पर गाया है जिसकी तर्ज़ तैयार की है पंचम ने.
खैर गीत की उल्लेखनीय बात है इसकी मेंडोलिन जो
गाने के अंत में स्टीरियो के दो चैनलों में अलग अलग
बीट में बज कर कानों में गुदगुदी पैदा करती है.




गीत के बोल:


सा गा प रे ला ला ला रे गा सा
हो ओ ओ ओ ओ ओ
भूरी भूरी आँखों वाला एक लड़का हैं
सपने देखने से जाने क्यों घबराता हैं
भूरी भूरी आँखों वाला एक लड़का हैं
सपने देखने से जाने क्यों घबराता हैं
गुमसुम गुमसुम खोया खोया सा रहता हैं
सपने देखने से जाने क्यों घबराता हैं
हो भूरी भूरी आँखों वाला एक लड़का हैं
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

मेरी आँखों में है कितने सारे सपने
रंग बिरंगे मीठे मीठे प्यारे सपने
हो मेरी आँखों में हैं कितने सारे सपने
रंग बिरंगे मीठे मीठे प्यारे सपने
दीवाने तू भी आँखों में सपने रख ले
बन के चमकेंगे राते में सारे सपने

हो भूरी भूरी आँखों वाला एक लड़का हैं
सपने देखने से जाने क्यों घबराता हैं

तू माने न माने ऐसा दिन आयेगा
जब दुनिया के चहरे से ग़म धुल जायेगा
फूल खिलेंगे रंग हसेंगे आँचल आँचल
आँगन आँगन गूंजेगी खुशियो की पायल

हो भूरी भूरी आँखों वाला एक लड़का हैं
सपने देखने से जाने क्यों घबराता हैं
गुमसुम गुमसुम खोया खोया सा रहता हैं
सपने देखने से जाने क्यों घबराता हैं
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
………………………………………………
Bhoori bhoori aankhon wala ek ladka-Arjun 1985

Artists: Dimple Kapadia, Sunny Deol

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP