Nov 6, 2019

मेरी हाथ की चूड़ी बोले-शक्तिमान १९९३

बॉलीवुड में इस समय तो नए संगीतकारों की बाढ़ सी
आई हुई है. किस फिल्म में कौन सा नया संगीतकार
मिल जाए, अनुमान नहीं लगाया जा सकता.

९० के दशक में नयी आवक कम थी मगर कुछ लोगों
ने अपनी उपस्थिति का एहसास ज़रूर कराया. इनमें
से एक हैं चन्नी सिंह. फिल्म शक्तिमान में उन्होंने
संगीत दिया है जो सन १९९३ की फिल्म है. इस फिल्म
से हमने आपको एक गीत सन २००९ में सुनवाया था
जब इस फिल्म के किसी भी गीत के बोल कहीं भी
उपलब्ध नहीं थे.

आइये सुनें इस फिल्म से अगला गीत जिसे गाया है
आशा भोंसले और उदित नारायण ने. समीर के बोल
हैं. इसे अजय देवगन और करिश्मा कपूर पर फिल्माया
गया है. कुछ फैंसी ड्रेस का प्रदर्शन सरीखा है जिसमें
हर व्यक्ति ने अलग अलग पोशाक पहनी हुई है. इसे
कहते हैं इकोनोमी वर्ज़न गीत. हो सकता है गीत की
रेकोर्डिंग वाले दिन ड्रेस भाड़े पर देने वाली दुकान की
छुट्टी रही हो.



गीत के बोल:

मेरे हाथ की चूड़ी बोले रे
क्या बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे
क्यूँ डोले
ये हाल हुआ है कब से
मेरी आँख लड़ी है जब से
बेचैनी बढ़ी है कब से
मुझको डर लागे
बाहों में डोर ये आने दे
जाने दे

मेरे हाथ की चूड़ी बोले रे
क्या बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे
क्यूँ डोले

हो ओ ओ ओ आ आ आ आ आ
तेरे हुस्न की गोली मेरे दिल पे चल गई
प्यार से देखा तूने मेरी जान निकल गई
ओ चिकने तेरे बदन पे
मेरी आँख फिसल गई
हो मेरी आँख फिसल गई
आशिक मजनू सौदाई
तू ऐसे घबराई
चल छोड़ दे मेरी कलाई
कोई दर्द सा जागे
अरे बात लबों तक आने दे
मेरे हाथ की चूड़ी बोले रे
क्या बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे
क्यूँ डोले

हो ओ ओ ओ आ आ आ आ आ
बस में नहीं है मेरे मदहोश जवानी
गालों से तेरे टपके चनाब का पानी
नाम तेरे लिख दी है मैंने जिंदगानी
मैंने जिंदगानी
हो मुश्किल है तेरे बिन जीना
बिन तेरे चैन कहीं ना
तू अंगूठी मैं हूँ नगीना
सीने से लगा ले
चाहत की बेखुदी छाने दे
छाने दे

मेरे हाथ की चूड़ी बोले रे
क्या बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे
क्यूँ डोले

ये हाल हुआ है कब से
मेरी आँख लड़ी है जब से
बेचैनी बढ़ी है कब से
मुझको डर लागे
बाहों में डोर ये आने दे
जाने दे
मेरे हाथ की चूड़ी बोले रे
क्या बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे
क्यूँ डोले
मेरे हाथ की चूड़ी बोले रे
क्या बोले
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे
क्यूँ डोले
............................................................
Meri haath ki choodi bole-Shaktiman 1993

Artists: Ajay Devgan, Karishma Kapoor

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP