वादा है क्या-टैक्सी चोर १९८०
शब्द ही मालूम था जो अक्सर अखबार मेंन छपा
करता था. हमने सोचा ये टैक्स की फीमेल होगी.
फिल्म हम देखें उसके पहले ये सिनेमा हाल से ऐसी
भागी जैसे उसे मालूम हो गया हो हम इसे देखने
आने वाले हैं.
फिल्म का एक गीत लोकप्रिय हुआ था जो हम आज
आपको सुनवा रहे हैं. अनजान का लिखा गीत है
जिसका संगीत बप्पी लहरी ने तैयार किया है. गीत
मिथुन पर फिल्माया गया है जो इसे एक स्टेज
कार्यक्रम में गा रहे हैं. इसके गायक हैं किशोर कुमार.
स्टेज प्रोग्राम के बैनर पर लिखा है-सिंगर रीतेश
फ्रॉम रोड तो स्टेज.
गीत के बोल:
व्हू व्हू व्हू व्हू
आ हा हा हा
व्हू हू हू हू
ओ हो हो हो
हू हू हू हू हू हू
हे
वादा है क्या क्या है कसम
क्या है कसम जाने ना हम
वादा है क्या क्या है कसम
क्या है कसम जाने ना हम
हम तो सनम जानें ये बात
जीना हमें है तेरे साथ
व्हू हू हू हू हू हू हू
व्हू हू हू हू हू
ये प्यार तो है बेजुबान
क्या चाहे दिल ओ जाने जान
जाने ये जहां कैसे दिल की बात
वादा है क्या क्या है कसम
क्या है कसम जाने ना हम
ये क्या अगन दिल में जगी
दे दी तुझे क्यों ज़िदगी
पागल मन की प्यास जाने प्यासी रात
वादा है क्या क्या है कसम
क्या है कसम जाने ना हम
वादा तो है धोखा यहाँ
टूटे कसम जाने कहाँ
छूटे न कभी थामें हम जो हाथ
वादा है क्या क्या है कसम
क्या है कसम जाने ना हम
हम तो सनम जाने ये बात
जीना हमें है तेरे साथ
वादा है क्या क्या है कसम
क्या है कसम जाने ना हम
……………………………………………………….
Wada hai kya-Taxi chor 1980
Artists: Mithun Chakravorty, Zarina Wahab
0 comments:
Post a Comment