सागर संग किनारे हैं-विजयपथ १९९४
२६ के करीब गीत हैं. सागर शब्द से हमारे गीतकार काफी
अभिभूत दिखे इतने वर्षों में. महासागर शब्द पर उन्होंने
बारूद खर्च नहीं करी. महासागर शब्द के उल्लेख के साथ
शायद गीत की लम्बाई भी बढ़ाना पड़े.
इन्दीवर की एक बेहतरीन रचना सुनते हैं जिसका संगीत
अन्नू मलिक ने तैयार किया है. बतलाने की ज़रूरत नहीं
फिर भी हम कह देते हैं ये गाना अपने ज़माने का हिट
है.
गनीमत है इस गीत को पानी के किनारे ही फिल्माया गया
है वरना कुछ एक्स्ट्रा क्रिएटिव निर्देशक नदी वाले गीत को
भैंसों के बाड़े में भी फिल्म लिया करते हैं.
लव शब्द को रेत पर मानव श्रृंखला के द्वारा बड़े ही खूबसूरत
अंदाज़ में बनाया गया है. पूरे गीत की दृश्यावली सुन्दर है. हाँ
धीरे से सब गाने वाले दूसरे अंतरे में समुद्र किनारे से पहाड़
पर पहुँच जाते हैं. गीत के अंत में मुखडा प्रकट होते ही ताल
से सम वाले अंदाज़ में वापस समुद्र किनारे पर आ जाते हैं.
गीत के बोल:
सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
हो सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
ऐसे ही तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं
हाँ हम तुम्हारे हैं
सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
हो सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
ऐसे ही तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं
हाँ हम तुम्हारे हैं
दिल जो हमारा था कल तक क्यूं ये किसी का होने लगा
इसके तसव्वुर में दिन रैन अब ये दिल खोने लगा
हो पहली नज़र के पहले प्यार का देखो हक अदा करना
मेरी कसम है तुमको सनम दिल से जुदा न करना
दिल से जुदा न करना
हम तुम दोनों संग रहेंगे जैसे चाँद तारे हैं
हो हम तुम दोनों संग रहेंगे जैसे चाँद तारे हैं
आई प्रोमिस तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं
हाँ हम तुम्हारे हैं
परप्पा पर पपा पर पपा पर पपा पर पपा
हम हैं तुम हो और ये देखो रंग-बिरंगी वादी है
बारिश के ठंडे मौसम में और भी आग लगाती है
डर लगता है इन बातों से रहना दूरी ज़रूरी है
तन मन जब तक दोनों मिलें ना प्यार की प्यास अधूरी है
प्यार की प्यास अधूरी है
प्यार की बाज़ी में रब जाने क्या जीते क्या हारे हैं
हो प्यार की बाज़ी में रब जाने क्या जीते क्या हारे हैं
ए जानम तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं
हाँ हम तुम्हारे हैं
सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
हो सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
ऐसे ही तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं
हाँ हम तुम्हारे हैं
..............................................................
Sagar sang kinare hain-Vijaypath 1994
Artists: Ajay Devgan, Tabu
0 comments:
Post a Comment