टिप टिप बरसा पानी-मोहरा १९९४
भीगने से बचने वाले भी भीग ही गए. बारिश ने वो आनंद
दिया जो पिछले १२ बरस में नहीं मिला. छाता और रेनकोट
बनाने वाली कंपनियों की पौ-बारह हो गई.
काफी दिन से हमने आपको कोई फ़िल्मी बरसात वाला गीत
नहीं सुनवाया है. आज सुनते हैं फिल्म मोहरा से शानदार
बरसाती गीत. इस एक गीत को देखने कितने लोग सिनेमा
गृह में गए थे. चीज़ बड़ी है मस्त मस्त का तो अपना क्रेज
था ही मगर जनता के हिसाब से ये पैसे वसूल वाला गाना
है.
गीतकार और संगीतकार क्रमशः आनंद बक्षी और विजू शाह
हैं और इसे उदित नारायण संग अलका याग्निक ने गाया है.
गाने में जो केमिस्ट्री, फिज़िक्स, ज़ूलोजी और बोटनी वगैरह है
सब टॉप किलास है.
गीत के बोल:
आ हा आ आ हा हा हा
हा हा हा हा आ हा
टिप टिप बरसा पानी
टिप टिप बरसा पानी पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो जल उठा मेरा भीगा बदन
अब तू ही बता ओ सजन मैं क्या करूँ
न न न न न न न नाम तेरा मेरे लबों पे आया था
हो ओ ओ नाम तेरा मेरे लबों पे आया था
हो मैंने बहाने से तुम्हें बुलाया था
झूम कर आ गया सावन मैं क्या करूँ
टिप टिप बरसा पानी पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो जल उठा मेरा भीगा बदन
अब तू ही बता ओ सजन मैं क्या करूँ
ऐ हे आ हा हा हा हा
ऐ हे हा हा हा हा
आ हा आ आ हा हा हा
हा हा हा हा आ हा
डू डू डू डू डू डू डू डूबा दरिया में खड़ा मैं साहिल पर
हो ओ ओ ओ डूबा दरिया में खड़ा मैं साहिल पर
तू बिजली बन कर गिरी मेरे दिल पर
चली ऐसी ये पागल पवन मैं क्या करूँ
टिप टिप बरसा पानी पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो छ गया मुझपे दीवानापन
मेरे बस में नहीं मेरा मन मैं क्या करूँ
आ हा आ आ हा हा हा
आ हा हा हा आ हा
ऐ हे आ हा हा हा हा
हे हे हा हा हा हा
……………………………………………….
Tip tip barsa paani-Mohra 1994
Artists: Akshay Kumar, Raveena Tandon
0 comments:
Post a Comment