Nov 7, 2019

देवी ओ बेबी तू बन जा-मकसद १९८४

जीवन में मकसद होना ज़रूरी है. निर्देशक का मकसद
फिल्म बनाना था तो उसने फिल्म बनाई, कलाकारों का
मकसद एक्टिंग था तो उन्होंने एक्टिंग की. हमारा मकसद
ब्लॉग लिख कर आपको आनंदित करना/बोर करना है
इसलिए लिख रहे हैं.

राजेश खन्ना और श्रीदेवी पर फिल्माया गया एक गाना
सुनते हैं फिल्म मकसद से. ऐसे करिश्माई मकसद आम
जीवन में नहीं हो पाते तो दर्शक फिल्मों में देख के ही
अपनी भड़ास निकल लेता है.

इन्दीवर का गीत है, बप्पी लहरी का संगीत और इसे गाया
है किशोर कुमार ने. कार लेफ्ट हैंड ड्राइव है जिस पर
गौर फरमाएं. ताज़ा नया प्यार जैसे सब्जी मंडी में ताज़ा
फूल गोभी.





गीत के बोल:

देवी ओ बेबी मैंने कहा आ हा बन जा मेरी बीबी
देवी ओ बेबी तू बन जा मेरी बीबी
देवी ओ बेबी तू बन जा मेरी बीबी
पलकों पे बिठा के रखूंगा
तुझे दिल में छुपा के रखूंगा
अरे तेरे लिए लड़ जाऊँगा मैं सारी दुनिया से से से से
देवी ओ बेबी तू बन जा मेरी बीबी

ओ नाजनीना तेरे मन की बीना मैं छेडूंगा ऐसे जतन से
ताज़ा नए प्यार की एक झंकार निकलेगी तेरे बदन से
हाय स्वीटी पाई हाय स्वीटी पाई

ओ नाजनीना तेरे मन की बीना मैं छेडूंगा ऐसे जतन से
ताज़ा नए प्यार की एक झंकार निकलेगी तेरे बदन से
इज़हार का तू एक प्यार का तू मौका तो मुझको दे दे दे दे

देवी ओ बेबी तू बन जा मेरी बीबी
पलकों पे बिठा के रखूंगा
तुझे दिल में छुपा के रखूंगा
अरे तेरे लिए लड़ जाऊँगा मैं सारी दुनिया से
देवी ओ बेबी तू बन जा मेरी बीबी

फूलों की सेजों पे बाहों की वरमाला पहना के मुझको सुलाना
सर मेरा सहला के चुम्बन तू बरसा के ख्वाबों से मुझको जगाना
ओ मे फेयर बेबी ओ माय ब्यूटी
फूलों की सेजों पे बाहों की वरमाला पहना के मुझको सुलाना
सर मेरा सहला के चुम्बन तू बरसा के ख्वाबों से मुझको जगाना
मेरी अर्ज है तेरा फ़र्ज़ है शादी मुझसे कर ले ले ले ले

देवी ओ बेबी तू बन जा मेरी बीबी
पलकों पे बिठा के रखूंगा
तुझे दिल में छुपा के रखूंगा
अरे तेरे लिए लड़ जाऊँगा मैं सारी दुनिया से
देवी ओ बेबी तू बन जा मेरी बीबी
................................................................
Devi o baby too ban ja-Maqsad 1984

Artists: Rajesh Khanna, Sridevi, Amjad Khan, Asrani

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP