सैयां तेरी अंखियो में दिल-ट्वेल्व ओ क्लॉक १९५८
फिल्म ट्वेल्व ओ क्लॉक से अगला गीत पेश है. इसे
शमशाद बेगम ने गाया है.
फिल्म में इसे नायक के साइड किक और एक सहायक
अभिनेत्री पर इसे फिल्माया गया है. जॉनी वॉकर को तो
मैं पहचान गया हूँ, नायिका को आप पहचानें. कभी तो
कंट्रोल सी और कंट्रोल एस के अलावा के काम भी कर
लेने चाहिए, नहीं ?
गीत साहिर लुधियानवी का है और संगीत ओ पी नैयर का.
गीत के बोल:
सैयां तेरी अंखियों में दिल खो गया
सैयां तेरी अंखियों में दिल खो गया
दिल खो गया जी मेरा दिल खो गया
सैयां तेरी अंखियों में दिल खो गया
सैयां तेरी अंखियों में दिल खो गया
हाय रे मैं काहे तुझे तक के हंसी
तक के हंसी तो तेरे जाल में फँसी
नज़रें चुराना मुश्किल हो गया
नज़रें चुराना मुश्किल हो गया
दिल खो गया जी मेरा दिल खो गया
सैयां तेरी अंखियों में दिल खो गया
सैयां तेरी अंखियों में दिल खो गया
तीर तूने फेंका ऐसा चलते हुए
रह गई मैं तो हाथ मलते हुए
तीर तूने फेंका ऐसा चलते हुए
रह गई मैं तो हाथ मलते हुए
खुद को बचाना मुश्किल हो गया
खुद को बचाना मुश्किल हो गया
दिल खो गया जी मेरा दिल खो गया
सैयां तेरी अंखियों में दिल खो गया
सैयां तेरी अंखियों में दिल खो गया
निंदिया ना आये मोहे कल ना पड़े
जब से ये नैना तेरे नैनों से लड़े
निंदिया ना आये मोहे कल ना पड़े
जब से ये नैना तेरे नैनों से लड़े
रतियाँ बिताना मुश्किल हो गया
रतियाँ बिताना मुश्किल हो गया
दिल खो गया जी मेरा दिल खो गया
सैयां तेरी अंखियों में दिल खो गया
सैयां तेरी अंखियों में दिल खो गया
…………………………………………….
Saiyan teri ankhiyon mein-12 O’ clock 1958
Artists: Johny Walker, ?????
0 comments:
Post a Comment