दिल सजन जलता है-मुक्ति १९७७
हैं. सन १९७७ की फिल्म मुक्ति की कहानी समझने के लिए
आपको फिल्म ढंग से देखना पड़ेगी. सिर्फ शीर्षक से आपको
कुछ समझ नहीं आने वाला.
प्रस्तुत गीत को देख के भी अगर आप कथानक का अनुमान
लगाएं तो नहीं मालूम कर पाएंगे फिल्म के बारे में. विषय
थोडा गंभीर है फिल्म का.
आनंद बक्षी की रचना है और आर डी बर्मन का संगीत. इसे
बिंदिया गोस्वामी पर फिल्माया गया है. जिस तकनीक का
इस्तेमाल गाने में किया गया है उसे वॉइस ओवर कहते हैं.
झाग नहाने के साबुन से इतने प्रकट नहीं होते. ये तो कोई
कपडे धोने वाला डिटर्जेंट है जी, खुशबूदार, झागवाला !
गीत में नायिका का नाम भी आता है.
गीत के बोल:
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला हा ला ला ला ला ला हा ला ला ला
दिल सजन जलता है ये बदन जलता है
लगी दिल की लगी हुई कब से है जाने
जब से लगा कहीं पे दिल तब से है जाने
लगी दिल की लगी हुई कब से है जाने
जब से लगा कहीं पे दिल तब से है जाने
दिल सजन जलता है ये बदन जलता है
दिल सजन जलता है ये बदन जलता है
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
चली हवा ये कैसी फूलों की गलियों में
शबनम के गिरने से आग लगे कलियों में
हो चली हवा ये कैसी फूलों की गलियों में
शबनम के गिरने से आग लगे कलियों में
ये चमन जलता है ये बदन जलता है
ये चमन जलता है ये बदन जलता है
प्यार का रंग लगा है जब से मेरी बिंदिया में
ये धरती जलती है सपनों में निंदिया में
हो प्यार का रंग लगा है जब से मेरी बिंदिया में
ये धरती जलती है सपनों में निंदिया में
ये गगन जलता है ये बदन जलता है
ये गगन जलता है ये बदन जलता है
लगी दिल की लगी हुई कब से है जाने
ला ला ला
जब से लगा कहीं पे दिल तब से है जाने
लगी दिल की लगी हुई कब से है जाने
ला ला ला
जब से लगा कहीं पे दिल तब से है जाने
या या या या या या या या या
या या या या या या या या या
…………………………………………….
Dil sajan jalta hai-Mukti 1977
Artists: Bindiya Goswami, Vikram
1 comments:
Lovely song
Post a Comment