तुम तो सबके हो रखवाले-अधिकार १९७१
होता है. बोलो मुरली वाले की जय.
रमेश पन्त के बोल हैं, पंचम का संगीत और इसे गाया है
आशा भोंसले ने. अभिनेत्री नंदा पर इसे फिल्माया गया है.
गीत के बोल:
तुम तो सबके हो रखवाले बहुत सुना है नाम
तुम तो सबके हो रखवाले बहुत सुना है नाम
मैं तब जानूँ जब तुम मेरी बिगड़ी बना दो श्याम
तुम तो सबके हो रखवाले
बिनती सुन लो मुझपे कर दो बस इतना उपकार
वापस दे दो जिसका तुमने छीना है अधिकार
मेरे वचन की लाज बचा लो
मेरे वचन की लाज बचा लो अब तो तुम्हारा काम
तुम तो सबके हो रखवाले बहुत सुना है नाम
सबका जीवन सफल बनाती इन चरणों की धूल
बनके सुहागन रही मैं अभागन मुझसे हुई क्या भूल
जग के स्वामी अंतर्यामी
जग के स्वामी अंतर्यामी तुम को लाखों प्रणाम
तुम तो सबके हो रखवाले बहुत सुना है नाम
मैं तब जानूँ जब तुम मेरी बिगड़ी बना दो श्याम
बिगड़ी बना दो श्याम
तुम तो सबके हो रखवाले
……………………………………………………….
Tum to sabke ho rakhwale-Adhikar 1971
Artist: Nanda
0 comments:
Post a Comment