Dec 21, 2019

ये दुनिया तेरी न मेरी-संसार १९७१

ये दुनिया किसकी है. बड़े बड़े दावेदार आये और गए, भविष्य
में आते रहेंगे. हाँ, अभी कोई सूरमा ऐसा नहीं सुनने में आया
जिसने कहा हो ये पूरा संसार मेरी जागीर है. बड़े बड़े उद्योगपति
ये ख्वाब देखते रहते हैं कि उनकी बनाई हुई चड्डियाँ कुत्ते और
बिल्लियाँ भी पहनने लगें, उनके बनाये टूथपेस्ट से चिडियाएँ भी
चोंच चमकाने लगें. संभव नहीं है.

खैर ये गीत चोरों के ऊपर केंद्रित है और आज भी ये ऐसा लगता
है मानो वर्तमान समय के लिए लिखा गया हो.

साहिर लुधियानवी के बोल, चित्रगुप्त का संगीत और किशोर कुमार
की आवाज़. सुनिए ये अनूठा गीत.





गीत के बोल:

करी जो हमने ज़रा सी चोरी
मिली जेल में चक्की
बड़ी डकैती करे कोई तो
कुर्सी है पक्की
तमाशा देखो ज़माना देखो
ये दुनिया तेरी न मेरी
मोटे चोरों की
ये दुनिया तेरी न मेरी
मोटे चोरों की
तमाशा देखो ज़माना देखो
ये दुनिया तेरी न मेरी
मोटे चोरों की

आज जो साहूकार बने हैं
आज जो साहूकार बने हैं कल थे भिखारी
ये दौलत सारी कहाँ से मारी
कहो ये बिज़नेस है के लूट
लूट है जी लूट है जी लूट है
आज जो साहूकार बने हैं
आज जो साहूकार बने हैं कल थे भिखारी
ये दौलत सारी कहाँ से मारी
कहो ये बिज़नेस है के लूट
लूट है जी लूट है जी लूट है

अरे सेठ महाजन और बनियों की
अरे सेठ महाजन और बनियों की
कब ले न जोरी करें हैं चोरी मुनाफ़ाख़ोरी
कहो मैं सच बोला या झूठ
कहो भाई कहो
सच बोलो छो दादा ठीक बोलो छो
फिर तमाशा देखो ज़माना देखो
दुनिया तेरी न मेरी
मोटे चोरों की
ये दुनिया तेरी न मेरी
मोटे चोरों की

दीन धर्म का शोर मचा कर
अरे दीन धर्म का शोर मचा कर
बनता जो नेता
जो चक्कर देता है जो वोटें लेता
जो बकता रोज़ अनाप शनाप
हाँ दीन धर्म का शोर मचा कर
अरे दीन धर्म का शोर मचा कर
बनता जो नेता
जो चक्कर देता है जो वोटें लेता
जो बकता रोज़ अनाप शनाप
हाँ नफरत की ज्वाला दहका कर
अरे नफरत की ज्वाला दहका कर
करता जो धंधा गरजता बंदा
जो खाता चन्दा
कहो क्या कम है उसका पाप
बोल पापे बोल
..??..??..??
तो फिर
तमाशा देखो ज़माना देखो
दुनिया तेरी न मेरी
मोटे चोरों की
ये दुनिया तेरी न मेरी
मोटे चोरों की

रेत मिले सीमेंट से जिसके
का कहे भाई
हाँ रेत मिले सीमेंट से जिसके
पुल कई टूटे जो जग को लूटे
बनाये बिल झूठे
कहो वो पाजी है या नेक
पाजी बेईमान गद्दार
अरे काले भाव दवा जो बेचे
अकल का कोल्हू
काले भाव दवा जो बेचे
छोटी से छोटी वो भी खोटी
वो गर्दन मोटी
नहीं क्या कातिल नंबर एक
काले भाव दवा जो बेचे
छोटी से छोटी वो भी खोटी
वो गर्दन मोटी
नहीं क्या कातिल नंबर एक
बोल वडी बोल
वडी ठीक कह्यो थई
तो तो तो
तमाशा देखो ज़माना देखो
ये दुनिया तेरी न मेरी
मोटे चोरों की
ये दुनिया तेरी न मेरी
मोटे चोरों की
तमाशा देखो ज़माना देखो
ये दुनिया तेरी न मेरी
मोटे चोरों की
……………………………………………………
Ye duniya na teri na meri-Sansar 1971

Artist:

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP