Jan 7, 2020

आवाज़ हमारी-शूरवीर १९८८

कुछ गीत फिल्मों के नाम से भी ज्यादा प्रसिद्ध हो जाया
करते हैं. गीतों के अलावा श्रोता को ज्यादा मालूम नहीं
होता फिल्म के बारे में.

प्रस्तुत गीत कविता कृष्णमूर्ति और मोहम्मद अज़ीज़ ने
गाया है. एस एच बिहारी के बोल हैं और लक्ष्मी प्यारे
का संगीत.



गीत के बोल:

ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
आवाज़ हमारी इसी वादी में रहेगी
आवाज़ हमारी इसी वादी में रहेगी
आज की बातें ये कल भी कहेंगी
गूंजेगा गीत सुहाना
हमको न भुलाना कभी हमको न भुलाना
हमको न भुलाना कभी हमको न भुलाना
आवाज़ हमारी इसी वादी में रहेगी
आज की बातें ये कल भी कहेंगी
गूंजेगा गीत सुहाना
हमको न भुलाना कभी हमको न भुलाना
हमको न भुलाना कभी हमको न भुलाना
आवाज़ हमारी इसी वादी में रहेगी
होंठों पे तो आया है कहीं भूल फ़साना
होंठों पे तो आया है कहीं भूल फ़साना
लाऊँ तो भला कैसे वो बचपन का ज़माना
ओ यार मेरे दिल के आ गा ले ज़रा मिल के
यादों का गीत सुहाना
हमको न भुलाना कभी हमको न भुलाना
हमको न भुलाना कभी हमको न भुलाना

आवाज़ हमारी इसी वादी में रहेगी
आज की बातें ये कल भी कहेंगी
गूंजेगा गीत सुहाना
हमको न भुलाना कभी हमको न भुलाना
हमको न भुलाना कभी हमको न भुलाना
आवाज़ हमारी इसी वादी में रहेगी
……………………………………………………
Awaaz hamari isi waadi mein rahegi-Shoorveer 1988

Artists: Rajan Sippy, Mandakini

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP