Jan 5, 2020

अम्मा री अम्मा-लोक परलोक १९७९

एक छेड़ छाड़ वाला गीत फिल्म लोक परलोक से.
जीतेंद्र और जया प्रदा पर फिल्माया गया ये गीत
अपने समय में पब्लिक यानि के आम आदमी उर्फ
मैंगो पब्लिक द्वारा बेहद पसंद किया जाता था. उस
पब्लिक में हम भी शामिल थे भई.

हर दशक में एक ना एक टोपी सोंग आया है. बुडबक
और ज्ञानी लोग खोजें वो कौन से गीत हैं. एक हम
बतलाये देते हैं-मिस्टर इण्डिया का-टोपी वाले बॉल
दिला. बाकी के आप ढूँढिये.



गीत के बोल:

अम्मा री अम्मा ये टोपीवाला
अम्मा री अम्मा ये टोपीवाला
रस्ते में छेड़े रस्ता न छोड़े
अम्मा री अम्मा ये टोपीवाला
रस्ते में छेड़े रस्ता न छोड़े

अम्मा री अम्मा
अम्मा री अम्मा ये लहंगे वाली
पीछे पड़ी है पीछा न छोड़े
अम्मा री अम्मा
हाना अम्मा री अम्मा

बीच डगर में दिल मेरा लूटा
बीच डगर में दिल मेरा लूटा
उसपे मचाया ये शोर झूठा
उसपे मचाया ये शोर झूठा
गिन गिन के लूँगा तुमसे बदले
गिन गिन के लूँगा तुमसे मैं बदले
शादी में बाकी अब दिन हैं थोड़े

अम्मा री अम्मा ये टोपीवाला
रस्ते में छेड़े रस्ता न छोड़े हाँ
ओए होये
हो नाजुक मैं ऐसी रेशम की डोरी
नाजुक मैं ऐसी रेशम की डोरी
जुल्मी करे मुझसे आ हा ओ हो
आ हा ओ हो जोरा जोरी
बाली उम्र में ऐसा बालम से
बाली उम्र में ऐसा बालम से
काहे को लड़ गए नैन निगोड़े

अम्मा री अम्मा ये लहंगे वाली
पीछे पड़ी है पीछा न छोड़े

बस हो चुकी ये झूठी लड़ाई
बस हो चुकी ये झूठी लड़ाई
अब प्यार होगा ऊँहूँ आ हा
ऊँहूँ आ हा छोडो कलाई
करता हूँ मैं भी तुमसे वादा
करता हूँ मैं भी तुमसे ये वादा
करती हूँ मैं भी तुमसे ये वादा
उसको कसम जो वादा ये तोड़े

अम्मा री अम्मा ये टोपीवाला
रस्ते में छेड़े रस्ता न छोड़े हाँ
पीछे पड़ी है पीछा न छोड़े
……………………………………….
Amma ri amma-Lok parlok 1979

Artists: Jeetendra, Jaya Prada

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP