दूर से तेरा दीवाना-रातों का राजा १९७०
है. बानगी देखिये इस गीत की जिसमें आपको भारतीय रेल,
अंग्रेजी नृत्यों की पैरोडी, गधे की दुलत्ती, लंगडी के खेल और
येज्दी मोटरसाइकिल की किक समेत रशियन बेले वगैरह
याद आएगा.
मनोरंजक गीत है और हमें फर्क नहीं पड़ता ये किस पर
फिल्माया गया है. मजरूह सुल्तानपुरी के बोलों से सजे
इस गीत का संगीत तैयार किया है पंचम ने और इसे
गाया है रफ़ी संग आशा भोंसले ने.
गीत के बोल:
दूर से तेरा दीवाना आया है रुक जाना
हो ओ ओ ओ आज सजन मेरी आँखों में तेरा ही अफसाना
ओ ओ ओ ओ दूर से तेरा दीवाना आया है रुक जाना
हो ओ ओ हो हो ओ आज सजन मेरी आँखों में तेरा ही अफसाना
मालूम है कह रहा क्या दिल
ना ना
साजनिया चल कहीं ले चल
अजी कहाँ कहाँ
अरे मालूम है कह रहा क्या दिल
अरे ना ना
साजनिया चल कहीं ले चल
अजी कहाँ कहाँ
प्यार के मस्ताने जब चल पड़े दीवाने
मंजिल कहाँ ये कौन जाने
हो ओ ओ ओ साथ ही रहना सैयां
रस्ता है अनजाना
हू ऊ ऊ दूर से तेरा दीवाना आया है रुक जाना
हो ओ ओ ओ आज सजन मेरी आँखों में तेरा ही अफसाना
जब हमको छू लिया तुमने
ओ हो
अजी सुनते हो क्या किया तुमने
अजी कहो कहो
जब हमको छू लिया तुमने
अरे हो हो
अजी सुनते हो क्या किया तुमने
अजी कहो कहो
यूँ लगे है मिल के तन मन में हलके हलके
जैसे तेरा खुमार छलके
हो ओ ओ हाथ जो लग जायेगा छलकेगा पैमाना
हो ओ ओ ओ आज सजन मेरी आँखों में तेरा ही अफसाना
ओ ओ ओ ओ दूर से तेरा दीवाना आया है रुक जाना
अब तो है हाल ये जानी
हूँ हूँ
बिन तेरे मैं कहीं का नहीं
अब तो है हाल ये जानी
अरे हाँ हाँ
बिन तेरे मैं कहीं का नहीं
अरे नहीं नहीं
इंतज़ार कर के तुमने तो प्यार कर के
मारा है बेकरार कर के
हो ओ ओ मैं तुमको बहलाऊँगी तुम मुझको बहलाना
दूर से तेरा दीवाना आया है रुक जाना
हो ओ ओ ओ आज सजन मेरी आँखों में तेरा ही अफसाना
ओ ओ ओ ओ दूर से तेरा दीवाना आया है रुक जाना
हो ओ ओ हो हो ओ आज सजन मेरी आँखों में तेरा ही अफसाना
………………………………………………………..
Door se tera deewana aaya-Raaton ka raja 1970
Artists: Dheeraj Kumar, Vaishali
0 comments:
Post a Comment