Mar 27, 2020

हे अब्दुल्ला नागिन वाला आ गया-इशारा १९६४

हिंदी फिल्मों में कुछ सिचुएशनल सॉंग्स ऐसे भी बने हैं जो
नियमित रूप से भले ही ना बजते मिलें मगर उन्हें जब भी
सुनो आप आनंदित अवश्य होते हैं.

फिल्म अभिनेता जॉय मुखर्जी के हिस्से कुछ बढ़िया गीत आये
जिन्हें सुन कर उनके समकालीनों को रश्क अवश्य हुआ होगा.
ऐसा ही एक गीत है फिल्म इशारा से जो कि एक युगल गीत
है लता और रफ़ी का गाया हुआ.  मजरूह सुल्तानपुरी के लिखे
गीत के लिए संगीत तैयार किया है कल्याणजी आनंदजी ने.




गीत के बोल:

आप गीत पर नागिन डांस करें तब तक बोल हाज़िर
होते हैं.
आ आ आ आ आ आ आ
हे अब्दुल्ला
हे अब्दुल्ला नागिन वाला आ गया
जादू बन कर छा गया
छेड़े है बीन प्यार की हो
हे अब्दुल्ला
हे अब्दुल्लाह नागिन वाला आ गया
जादू बन कर छा गया
छेड़े है बीन प्यार की ओ ओ
हे अब्दुल्ला

नागिन जब लचके रहना ज़रा बच के
नागिन जब लचके रहना ज़रा बच के
ये नैना जिसपे मोड दे दीवाना कर के छोड़ दे
दीवानी दिलदार की हो

हे अब्दुल्ला
हे अब्दुल्लाह नागिन वाला आ गया
जादू बन कर छा गया
छेड़े है बीन प्यार की ओ ओ
हे अब्दुल्ला

हम भी हैं कमाल के जादू नहीं डालते
अरे हम भी हैं कमाल के जादू नहीं डालते
पर अपनी बात बात पे रह जाये नाच नाच के
महफ़िल ये संसार की हो ओ

हे अब्दुल्ला
हे अब्दुल्लाह नागिन वाला आ गया
जादू बन कर छा गया
छेड़े है बीन प्यार की ओ ओ
हे अब्दुल्ला
………………………………………………………………
He Abdullah nagin wala aa gaya-Ishara 1964

Artists: Joy Mukherji, Vaijayantimala

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP