हुस्न की जुल्फें-गोल्डन आईज़ सीक्रेट एजेंट ०७७ १९६८
उसके अनुसार हुस्न का अभिप्राय यहाँ नायिका से ही
होना चाहिए. गीत में बतलाया गया है –हुस्न की जुल्फें
काली पड़ गईं. अब वो बिना डाई के और बिना खिजाब
के कैसे पड़ीं, गीत के माध्यम से समझते हैं.
शेवान रिज़वी का गीत है जिसे बी एन बाली ने संगीत
में ढाला है. महेंद्र कपूर संग इसे उषा बलसावर ने गाया
है.
शेवान रिज़वी की कल्पनाशीलता इस गीत में फूट फूट
के बाहर आई है. कवियों और शायरों की ह्यूमन एनाटॉमी
की जानकारी और पैरेलल ड्रा करने की कला कभी कभी
दांतों तले उँगलियाँ दबाने पे मजबूर कर देती हैं.
गीत के बोल:
हुस्न की जुल्फें काली पड़ गईं
हुस्न की जुल्फें काली पड़ गईं आहों से दिलवालों की
हुस्न की जुल्फें काली पड़ गईं आहों से दिलवालों की
हुस्न की जुल्फें काली पड़ गईं आहों से दिलवालों की
हुस्न की जुल्फें काली पड़ गईं आहों से दिलवालों की
आहों ने तकदीर बना दी काले काले बालों की
हुस्न की जुल्फें काली पड़ गईं आहों से दिलवालों की
हुस्न की जुल्फें काली पड़ गईं आहों से दिलवालों की
इश्क ने तुमको आहें दी हैं आह में दिल का साज़ दिया है
इश्क ने तुमको आहें दी हैं आह में दिल का साज़ दिया है
इश्क ने तुमको आहें दी हैं आह में दिल का साज़ दिया है
हो हमको बनाने वाले ने देखो
नाज़ दिया अंदाज़ दिया है
हमको बनाने वाले ने देखो
नाज़ दिया अंदाज़ दिया है
हमको बनाने वाले ने देखो
नाज़ दिया अंदाज़ दिया है
हो अंदाज़ दिया है अंदाज़ दिया है
ठोकर में हम रखते हैं
ठोकर में हम रखते हैं तकदीर ज़माने वालों की
ठोकर में हम रखते हैं तकदीर ज़माने वालों की
ठोकर में हम रखते हैं तकदीर ज़माने वालों की
ठोकर में हम रखते हैं तकदीर ज़माने वालों की
आहों ने तकदीर बना दी काले काले बालों की
आहों ने तकदीर बना दी काले काले बालों की
तेरे सा अंदाज़ न देखा हुस्न न देखा नाज़ न देखा
तेरे सा अंदाज़ न देखा हुस्न न देखा नाज़ न देखा
तेरे सा अंदाज़ न देखा हुस्न न देखा नाज़ न देखा
कलियाँ खिलती लाखों देखी लेकिन ये आगाज़ ना देखा
कलियाँ खिलती लाखों देखी लेकिन ये आगाज़ ना देखा
हुस्न को तेरे दुआ लगी है
हुस्न को तेरे दुआ लगी है शायद हम दिलवालों की
हुस्न को तेरे दुआ लगी है शायद हम दिलवालों की
अजी हुस्न को तेरे दुआ लगी है शायद हम दिलवालों की
हुस्न को तेरे दुआ लगी है शायद हम दिलवालों की
हुस्न की जुल्फें काली पड़ गईं आहों से दिलवालों की
हुस्न की जुल्फें काली पड़ गईं आहों से दिलवालों की
होश से हम मदहोश हुए हैं अरे मरने पे तैयार हुए हैं
होश से हम मदहोश हुए हैं अरे मरने पे तैयार हुए हैं
होश से हम मदहोश हुए हैं अरे मरने पे तैयार हुए हैं
आँखों में कुर्बान गए हैं क़त्ल बिना तलवार हुए हैं
आँखों में कुर्बान गए हैं क़त्ल बिना तलवार हुए हैं
आँखों में कुर्बान गए हैं क़त्ल बिना तलवार हुए हैं
हो कुर्बान गये हैं कुर्बान गये हैं
खून बन के किस्मत दी है
अरे खून बन के किस्मत दी है लाल गुलाबी गालों की
खून बन के किस्मत दी है लाल गुलाबी गालों की
खून बन के किस्मत दी है लाल गुलाबी गालों की
खून बन के किस्मत दी है लाल गुलाबी गालों की
हुस्न की जुल्फें काली पड़ गईं आहों से दिलवालों की
हुस्न की जुल्फें काली पड़ गईं आहों से दिलवालों की
आहों ने तकदीर बना दी काले काले बालों की
हुस्न की जुल्फें काली पड़ गईं आहों से दिलवालों की
…………………………………………………..
Husn ki zulfen-Golden eyes secret agent 077 1968
Artists: Shailesh Kumar, Mumtaz
0 comments:
Post a Comment