तूने मोहे ताका-सोने पे सुहागा १९८८
सिलसिला फिल्म उद्योग में पुराना है. वर्तमान समय
में ऐसे नाम हमें कम दिखलाई देते हैं. सन १९८८ की
एक फिल्म है सोने पे सुहागा.
ताकी शब्द का पुर्लिंग होगा ताका. ताकना वैसे तो
क्रिया है मगर ताकी ताकी गाने को सुन के ऐसा लगता
है मानो किसी का नाम हो.
इन्दीवर की रचना को स्वर दिया है आशा भोंसले और
नितिन मुकेश ने बप्पी लहरी की धुन पर. लोक गीत
में प्रयुक्त होने वाले यदि यंत्रों की आवाजों से गीत शुरू
होता है और अर्ध फ़िल्मी अर्ध लोक गीत में परिवर्तित
हो जाता है.
गीत के बोल:
ओ हो
तूने मोहे ताका मैंने तोहे ताका
तूने मोहे झांका मैंने तोहे झांका
प्यार हमारा फटाफट खटाखट
फटाफट झटपट होई गवा
दिल तोसे लागा सोने पे सुहागा
प्यार दिल में जागा सोने पे सुहागा
प्यार हमारा फटाफट खटाखट
फटाफट झटपट होई गवा
होये प्यार हमारा फटाफट खटाखट
फटाफट झटपट होई गवा
रूप की तू अनुरागी भौंरा
कली कली को गीत सुनाए
जब न चाहूँ मुझे सताये
जब मैं चाहूँ पास न आये
तन बिजली का मन तितली का
किस किस से कोई तुझे बचाये
मटक मटक कर सबसे बोले
सबसे हँसे मोरा जिया जलाये
रूठ के मन से फल नहीं लागा
दिल तोसे लागा सोने पे सुहागा
प्यार हमारा फटाफट खटाखट
फटाफट झटपट होई गवा
दिल तोसे लागा सोने पे सुहागा
प्यार दिल में जागा सोने पे सुहागा
प्यार हमारा फटाफट खटाखट
फटाफट झटपट होई गवा
होये प्यार हमारा फटाफट खटाखट
फटाफट झटपट होई गवा
जैसे मिले बादल से बादल
जैसे मिले पानी में पानी
जैसे मिले ज्योति से ज्योति
ऐसी मिली दोनों की जवानी
दोनों को दोनों की ज़रूरत
तू मेरा जीवन मैं तेरा जीवन
तुझे चाहिये प्यासी धरती
मुझे चाहिये झूमता सावन
तेरे संग बांधा प्रीत का धागा
दिल तोसे लागा सोने पे सुहागा
प्यार हमारा फटाफट खटाखट
फटाफट झटपट होई गवा
तूने मोहे ताका मैंने तोहे ताका
तूने मोहे झांका मैंने तोहे झांका
दिल तोसे लागा सोने पे सुहागा
प्यार दिल में जागा सोने पे सुहागा
प्यार हमारा फटाफट खटाखट
फटाफट झटपट होई गवा
होये प्यार हमारा फटाफट खटाखट
फटाफट झटपट होई गवा
………………………………………………….
Toone mohe taaka-Sone pe suhaga 1988
Artists: Jeetendra, Sridevi
0 comments:
Post a Comment