Apr 3, 2020

पत्थर क्या मारते हो-दरियादिल १९८८

सन १९८८ की क्लासिक फिल्म दरियादिल से एक गीत
सुनते हैं. किसके दरिया और किसके दिल की बात है
फिल्म के शीर्षक में आपको समझना पड़ेगा फिल्म को
देख के.

संगीतकार जब लंबा समय बॉलीवुड में गुज़ार लेते हैं
तब उनके संगीत में ठहराव सा आने लगता है और नया
सा कुछ ढूँढना पड़ता है उनके संगीत में. इसकी एक वजह
बैटरी का धीमे धीमे चुकते जाना और अपनी मर्जी के
हिसाब से काम न कर पाना. सिचुएशन के मांग पूरी
करते करते उनकी क्रियेटिविटी कहीं गम होने लगती है.

एक अलग हट के गीत है दरियादिल फिल्म में जिसमें
नायक नायिका और विलन के अलावा ढेर सारे कलाकार
हैं. मनोरंजक गीत है. इन्दीवर इसके रचयिता हैं और
राजेश रोशन धुन बनाने वाले.



गीत के बोल:

काटा हमारा पानी ना माँगे
हम वो साँप है काले
आज तू बच के जा ना सकेगा
चाहे तू पुलिस बुला ले
आज तू बच के जा ना सकेगा
चाहे तू पुलिस बुला ले

काटा हमारा पानी ना माँगे
हम वो साँप है काले
काटा हमारा पानी ना माँगे
हम वो साँप है काले
आज तू बच के जा ना सकेगा
चाहे तू पुलिस बुला ले
आज तू बच के जा ना सकेगा
चाहे तू पुलिस बुला ले

अरे अरे अरे इनसे क्या लड़ रहे हो
ये तो मर्द हैं, पहले इनसे तो निपटो
ऐ हलीमा ऐ मीना ऐ सलमा अरे चिकने
छोरों की महफ़िल लगी है रे, जल्दी आ जल्दी आ
हाय हाय हमसे निपटो री हमसे निपटो
हाय हाय निपटो नहीं रे लिपटो लिपटो
खबरदार
अगर किसी ने एक कदम भी आगे बढ़ाया
तो हाय हाय क्या कर लेगा हमारा
तो फोड दूंगा
क्या फोड़ेगा
सर

पत्थर क्या मारते हो
पत्थर क्या मारते हो पहाड़ मार दो
पहाड़ मार दो
हम तो यूं ही मारे जायेंगे
एक बार आँख मार दो
एक बार आँख मार दो
हाँ हाँ मार दो ना
पत्थर क्या मारते हो पहाड़ मार दो
पहाड़ मार दो
हम तो यूं ही मारे जायेंगे
एक बार आँख मार दो
एक बार आँख मार दो
हाँ हाँ मार दो ना

हम भी हैं जिद के पक्के
मारेंगे इतने धक्के
के होश तुम्हारे उड़ा देंगे
अजी छक्के भी छक्के छुड़ा देंगे
अजी छक्के भी छक्के छुड़ा देंगे
हाय हाय लातों के भूत है रे
हाय हाय लातों के भूत है रे
बातो से कब ये मानते हैं

पत्थर क्या मारते हो पहाड़ मार दो
पहाड़ मार दो
हम तो यूं ही मारे जायेंगे
एक बार आँख मार दो
एक बार आँख मार दो
हाँ हाँ मार दो ना

ओ हो हो हो
बेईमानी का शहर औरों का माल मारा
टुकड़े हमारे ही खाते हो
हमको ही अकड़ क्या दिखाते हो
हमको ही अकड़ क्या दिखाते हो
हाय हाय तुम शामिल हो जाओ हम में
हाय हाय तुम शामिल हो जाओ हम में
बाहर तुम काहे को जाते हो

पत्थर क्या मारते हो पहाड़ मार दो
पहाड़ मार दो
हम तो यूं ही मारे जायेंगे
एक बार आँख मार दो
एक बार आँख मार दो
हाँ हाँ मार दो ना
पत्थर क्या मारते हो पहाड़ मार दो
पहाड़ मार दो
हम तो यूं ही मारे जायेंगे
एक बार आँख मार दो
एक बार आँख मार दो
हाँ हाँ मार दो ना बहन

हे इसे बिंदी लगा दो हां जी
काजल भी लगा दो हां जी
पाउडर भी लगा दो हां जी
ज़रा लाली लगा दो हां जी
चूड़ी तो पहना दो हां जी
घुंघरू भी पहना दो हां जी
झुमके भी ला दो हां जी
अब साड़ी पहना दो हां जी
ए बहन रेडी रेडी
एक दो तीन चार

सज के आया मेरा यार हमारी बिरादरी में
सज के आया मेरा यार हमारी बिरादरी में
गोरी तेरे नखरे की गजब है बात
गोरी तेरे नखरे की गजब है बात
गोरी तेरे नखरे की हाँ हाँ हाँ
गोरी तेरे नखरे की गजब है बात
चंदा जैसा मुखड़ा किरण जैसे हाथ
सज के आया मेरा यार हमारी बिरादरी में
सज के आया मेरा यार हमारी बिरादरी में
इसे गधा पे बिठा दो
……………………………………………..
Patthar kya maarte ho-Dariyadil 1988

Artists: Kimi Katkar, Govinda, Gulshan Grover

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP