अजी रहने दो चन्दा बदली में-चौकीदार १९७४
की मियाद तय है चाहे वो किसी का राजपाट हो या प्रसिद्धि.
समय ने किसी को नहीं बख्शा है इस जगत में.
आज संगीतकार मदन मोहन का जन्मदिन है. इस अवसर
पर आप सोच रहे होंगे कि मैं को लता मंगेशकर का गाना
याद करूँगा. बिलकुल नहीं जी.
मदन मोहन और लता मंगेशकर को तो सबसे ज्यादा याद
किया गया है पिछले ४०-५० सालों में. हर गाने पर आपको
कहानी उपन्यास मिल जायेंगे अतः उन सब बातों को रिपीट
करने से कोई मतलब नहीं.
आपको सुनवाऊंगा आशा भोंसले का गाया एक गाना जिसे
परदे पर खूबसूरत अभिनेत्री मधुमति पर फिल्माया गया है.
एक समय था जब जनता केवल कलाकारों के नाम से गाने
पहचानती थी. फिल्म ना चलने की सूरत में गाने भी भुला
दिए जाते थे.
आम तौर पर आशा भोंसले के गाये वे गाने जो हेलन पर
फिल्माए गए हैं जनता को जल्दी याद आते हैं. इस बात
की वजह हेलन का इस फिल्म उद्योग में हासिल किया गया
मुकाम है. उसके अलावा उनकी स्क्रीन प्रेजेंस आला दर्जे
की थी जो सबसे बड़ा कारण है दर्शकों के दिमाग पर अमिट
छाप छूटने का.
गाने पर वापस लौटते हैं. इसे लिखा है राजेन्द्र कृष्ण ने.
राजेंद्र कृष्ण के साथ मदन मोहन ने कई अविस्मरणीय गीत
बनाये हैं.
गीत के बोल:
अजी रहने दो
कल मिलते हैं
.............................................................
Aji rehne do chanda badli mein-Chowkidaar 1974
Artists: Madhumati,
0 comments:
Post a Comment