Jun 23, 2020

भोर आई गया अँधियारा-बावर्ची १९७२

हिंदी सिनेमा ने बेहद प्रतिभाशाली कलाकार भी देखे हैं. हम
ऐसे कलाकारों से प्रेरणा ले सकते हैं. ऐसे अधिकाँश कलाकार
अपने सभी कामों को पूरी लगन और समर्पण से करते दिखे.
नायक नायिका कुछ भी उछल-कूद करते रहें ये अपनी छाप
छोड़ते चले.

आज बहुमुखी प्रतिभा के स्वामी हरिन्द्रनाथ चट्टोपाध्याय की
पुण्यतिथि है. साहित्य, शिक्षा और सिनेमा में इनके अमूल्य
योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा. पहली लोकसभा में ये
विजयवाड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे. साहित्य और शिक्षा में
योगदान के लिए इन्हें भारत सरकार द्वारा १९७३ में पद्मभूषण
सम्मान दिया गया.

१९६२ की फिल्म साहब बीबी और गुलाम इनकी पहली हिंदी
फिल्म थी. इसके बाद वे तेरे घर के सामने फिल्म में दिखाई
दिए जिसमें उन्होंने नायिका के पिता की भूमिका निभाई. ८८
की नसीरुद्दीन शाह अभिनीत फिल्म मालामाल उनकी आखिरी
हिंदी फिल्म रही.

फिल्म जूली के लिए उनका लिखा गीत-माय हार्ट इस बीटिंग
अपने समय में बेहद लोकप्रिय हुआ था. हरिन्द्रनाथ संगीत के
भी जानकार थे और कम्पोज़िंग में भी सक्षम थे.

आज सुनते हैं फिल्म बावर्ची का एक गीत जिसमें फिल्म की
लगभग पूरी स्टारकास्ट मौजूद है. कैफी आज़मी का गीत है
और मदन मोहन का संगीत.

बॉलीवुड में आज जिन लोगों का जन्मदिन है वे हैं-राज बब्बर,
गुज़रे ज़माने के अभिनेता रहमान, और प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक
जब्बार पटेल. इसके अलावा क्रिकेट के क्षेत्र में वेट इंडीज़ के
प्रसिद्ध खिलाडी रामनरेश सरवन.



गीत के बोल:

भोर आई गया अँधियारा
भोर आई गया अँधियारा
सारे जग में हुआ उजियारा
नाचे झूमे ये मन मतवाला मतवाला
भोर आई गया अँधियारा
गया अँधियारा गया अँधियारा

भोर आई गया अँधियारा
भोर आई गया अँधियारा
सारे जग में हुआ उजियारा
नाचे झूमे ये मन मतवाला मतवाला
भोर आई गया अँधियारा
गया अँधियारा गया अँधियारा
…………………………………………….
Bhor aayi gaya andhiyara-Bawarchi 1972

Artists: Rajesh Khanna, Master Raju, Jaya Bhaduri, Asrani, Various

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP