Jun 26, 2020

धीरे से आ जा री-अलबेला १९५१

सन १९५१ की फिल्म अलबेला से लोरी गीत. लोरी केवल
छोटे बच्चों को सुलाने के काम नहीं आती बल्कि इसे सुन
के बड़े बच्चे भी सो सकते हैं.

ये लता मंगेशकर वाला वर्ज़न है. एक और वर्ज़न है जिसमें
लता के साथ संगीतकार की आवाज़ भी है.

गीत राजेंद्र कृष्ण का लिखा हुआ है..



गीत के बोल:

धीरे से आ जा री अँखियन में
निंदिया आ जा री आ जा
धीरे से आ जा
छोटे से नैनन की बगियन में
निन्दिया आ जा री आ जा
धीरे से आजा
……………………………………………………..
Dheere se aa ja ri-Albela 1951

Artists: Bhagwan, Bimla Kumari

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP