Jun 28, 2020

कंवारा नहीं मरना-जान १९९६

९० के दशक के सफल निर्देशक राज कँवर का आज जन्मदिन है.
राज कँवर ने फिल्म दीवाना से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी.
इसके पहले वे सहायक के तौर पर निर्देशक राजकुमार संतोषी और
शेखर कपूर के साथ काम कर चुके थे.

बॉलीवुड से जुड़े हुए जिन लोगों का आज जन्मदिन है उनमें से एक
हैं राजीव वर्मा, अमिताभ बच्चन के साढू. इसके अलावा मधुबाला एक
इश्क एक जूनून सीरियेल फेम विवियन डिसेना और जी टीवी पर
प्रसारित टशन-ए-इश्क सीरियल की अभिनेत्री जास्मिन भसीन

राज कँवर के बारे में हम पहले  भी चर्चा कर चुके हैं इस ब्लॉग पर.
फिल्मों में सम्पूर्ण मसाले में विश्वास रखने वाले राज कँवर की फिल्मों
का संगीत पक्ष मजबूत रहा और दीवाना, लाडला, जुदाई, फ़र्ज़, अंदाज़
हर दिल जो प्यार करेगा जैसी फिल्मों के गाने बहुत चले पाने समय
में. गीतों की लम्बाई फिल्मांकन में भी काफी उदारता दिखती है. और
फिल्मों के गानों की तुलना में थोड़े बड़े लेकिन चुस्त गाने मिलेंगे
आपको उनकी फिल्मों में.

आज आपको सुनवाते हैं जान फिल्म से एक गाना अलका याग्निक
का गाया हुआ. आनंद बक्षी रचित इस गीत की धुन तैयार की है
आनंद मिलिंद ने.





गीत के बोल:

नैनों में महबूब के देखूंगी मैं डूब के
नैनों में महबूब के देखूंगी मैं डूब के
शादी के बाद मैं मर जाऊं तो ग़म नहीं
कंवारा नहीं मरना कंवारा नहीं मरना

साहिल पे बैठ के दरिया के तूफ़ान का
नज़ारा नहीं करना कंवारा नहीं मरना

ये लाज का घूंघट खोलूंगी ये बात मैं सबसे बोलूंगी
ये लाज का घूंघट खोलूंगी ये बात मैं सबसे बोलूंगी
मेरे घरवालों चुप रहने का तुम मुझे इशारा नहीं करना
कंवारा नहीं मरना

जा चुटकी भर सिंदूर मंगा जल्दी से मेरी मांग सजा
जा चुटकी भर सिंदूर मंगा जल्दी से मेरी मांग सजा
मैं मर गई तो ले के मेरा नाम तू पुकारा नहीं करना
कंवारा नहीं मरना

पानी में आग लगानी है इस दिल पर चोट भी खानी है
पानी में आग लगानी है इस दिल पर चोट भी खानी है
हँसना है रोना है जीना है दिल थाम के गुज़ारा नहीं करना
कंवारा नहीं मरना

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
दिल का अरमान निकल जाये फिर चाहे जान निकल जाये
दिल का अरमान निकल जाये फिर चाहे जान निकल जाये
ओ दुनिया वालों तुम दो दिलों को जुदा ख़ुदारा नहीं करना
कंवारा नहीं मरना
कंवारा नहीं मरना
कंवारा नहीं मरना
…………………………………………
Kanwara nahin marna-Jaan 1996

Artists: Twinkle Khanna, Ajay Devgan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP