न जा जाने जां-जोशीले १९८९
इस अवसर पर सुनते हैं फिल्म जोशीला से एक युगल गीत
जिसे पंचम और आशा भोंसले ने गाया है.
१९८९ की फिल्म जोशीले की शूटिंग लेह और लद्दाख में हुई
थी. ये दोनों जगह पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं. फिल्म
की कहानी सम १९६५ की अंग्रेजी फिल्म ‘फॉर ए फ्यू डॉलर्स
मोर’ से मिलती जुलती है. जोशीले फिल्म की कहानी लिखी
है जावेद अख्तर ने जिन्होंने फिल्म के गाने भी लिखे हैं.
फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर ने किया और बीच में किसी
वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी. उसके बाद फिल्म के निर्माता
सिब्ते हसन रिज़वी ने इसे पूरा किया.
फिल्म में दो हीरो और दो हीरोईन हैं-अनिल कपूर, सनी देवल,
श्रीदेवी और मीनाक्षी शेषाद्रि. पंचम की आवाज़ सनी देवल पर
कितनी जाँच रही है ये तो आप ही डिसाईड करें, हम आपको
गाना सुनवा देते हैं.
गीत के बोल:
ओए
ना जा जाने जां
.
.
.
……………………………………………………….
Na ja jaane jaan-Joshile
Artists: Sunny Deol, Sridevi
0 comments:
Post a Comment