Jul 31, 2020

ये कौन आज आया-बंधे हाथ १९७३

आज अभिनेत्री मुमताज़ का जन्मदिन है. ७० के दशक की
क्वीन मुमताज़ के हजारों दीवाने हैं.

सुनते हैं फिल्म बंधे हाथ से एक गीत जिसे लता मंगेशकर ने
गाया है. मजरूह सुल्तानपुरी का गीत है और पंचम का संगीत.

गीत में आपको अजीत और अमिताभ भी दिखाई देंगे.




गीत के बोल:

ये कौन आज आया मेरा दिल चुराने
.
.
.
.............................................................................
Ye kaun aaj aaya-Bandhe Haath 1973

Artist: Mumtaz

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP